हैदराबाद : अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा का कहना है कि उनको कई सितारों से भरी फिल्म ‘गोलमाल अगेन’ में काम करके मजा आया क्योंकि अभिनेत्री का मानना है कि ऐसी फिल्मों में काम करने पर प्रदर्शन को लेकर चिंता नहीं होती है.


इस कॉमेडी सीरीज के चौथे संस्करण में 28 साल की अभिनेत्री अजय देवगन के साथ नजर आयेंगी. उन्होंने कहा कि वह अपने काम पर ध्यान केंद्रित कर पाईं क्योंकि फिल्म को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी उनके साथी कलाकारों ने बांट ली.

परिणीति ने कहा, ‘‘कुछ मौकों पर आपको कम दबाव महसूस होता है क्योंकि आपको पता होता है कि फिल्म में कई सितारे हैं. केवल आपके कंधों पर ही फिल्म का भार नहीं होता है. आप सिर्फ अपने काम पर ध्यान दे सकते हैं और उसका मजा ले सकते हैं.’’