एक्सप्लोरर
Advertisement
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
'बत्ती गुल मीटर चालू' में आएंगे शाहिद नजर, कहा- बेवजह नहीं लेता रिस्क
शाहिद कपूर का कहना है कि अभिनय के लिए उनका जुनून उन्हें लगातार अच्छा काम करने को प्रेरित करता है लेकिन साथ उनका मानना है कि एक अभिनेता के लिए बेमतलब के जोखिम उठाना भी बेतुका है.
नई दिल्ली: दूसरी बार पिता बने शाहिद कपूर इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'बत्ती गुल मीटर चालू' को लेकर सुर्खियों में हैं. शाहिद कपूर का कहना है कि अभिनय के लिए उनका जुनून उन्हें लगातार अच्छा काम करने को प्रेरित करता है लेकिन साथ उनका मानना है कि एक अभिनेता के लिए बेमतलब के जोखिम उठाना भी बेतुका है. ‘इश्क विश्क’, ‘विवाह’ जैसी फिल्मों से लोगों के दिलों में जगह बनाने वाले शाहिद को ‘कमीने’, ‘हैदर’ और ‘उड़ता पंजाब’ जैसी फिल्मों में उनके अभिनय के लिए काफी सराहना मिली.
शाहिद कपूर ने कहा, ‘‘जोखिम उठाना और अलग-अलग तरह के काम करना बेतुका है लेकिन वहीं दूसरी ओर खुद को हर सयम बेहतर बनाने की भी आवश्यकता है. आज के दौर में दर्शक विभिन्न तरह की चीजें देखना चाहते हैं.’’
उन्होंने कहा, ‘‘मैं खुद को बेहतर बनाना और ज्यादा से ज्यादा दर्शकों तक पहुंचना चाहता हूं. मैं ऐसी कहानियां बयां करना चाहता हूं जो नई हैं, अलग हैं और कला से समझौता किए बिना भी रोमांचक हो. यह एक मुश्किल संयोजन होगा.’’ शाहिद कुछ दिन पहले ही एक बेटे के पिता बने हैं. उनकी दो साल की एक बेटी मीशा कपूर भी है. उन्होंने अपने बेटे का नाम जै़न कपूर रखा है. शाहिद की आने वाली फिल्म ‘बत्ती गुल मीटर चालू’ है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
टेलीविजन
बिजनेस
Advertisement