'वांटेड' और 'नो एंट्री' के सीक्वल पर सलमान ने तोड़ी चुप्पी; गिना दी है अपकमिंग फिल्मों की List
नई दिल्ली: काफी दिनों से ऐसी खबरें चल रही थीं कि सलमान खान जल्द ही फिल्म 'वांटेड' और 'नो एंट्री' के सीक्वल में नज़र आने वाले हैं. लेकिन अब सलमान खान ने खुद ही ऐसी खबरों पर चुप्पी तोड़ दी है. सलमान ने कहा है कि वो इन दोनों फिल्म का हिस्सा नहीं हैं. सलमान ने 'रेस 3' के प्रमोशन के दौरान ये बातें कहीं. साथ ही सलमान ने अपनी अपकमिंग फिल्मों की लिस्ट भी गिना दी.
सलमान खान ने बताया कि वो 'रेस 3' के बाद 'भारत', 'दबंग 3', 'शेर खान', 'किक 2' और रेमो डिसूजा की एक डांस फिल्म में नज़र आने वाले हैं. साथ ही वांटेड और नो एंट्री के सीक्वल पर कहा, ''नो एंट्री और 'वांटेड' नहीं कर रहा हूं लेकिन संजय लीला भंसाली की एक फिल्म है जो मुझे वो नैरेट करने वाले हैं.''
इसके साथ ही इस दौरान सलमान खान फिल्म 'एक था टाइगर' की तीसरी फिल्म के बारे में बताना नहीं भूले. सलमान ने कहा, ''टाइगर 3 जरुर बनेगी. मैं एक स्क्रिप्ट पढ़ रहा हूं जिसका नाम है 'ज़ोया ज़िंदा है'.'' इस फिल्म के बारे में और जानकारी मांगने पर सलमान ने कहा, ''दबंग टूर के बाद मैं 'भारत' और 'दंबग 3' की शूटिंग करुंगा. अब मैं काम करने के अपने पुराने ढर्रे पर लौट रहा हूं और एक साथ दो फिल्मों की शूटिंग करुंगा.''
बता दें कि 'भारत' फिल्म में सलमान के साथ दिशा पटानी और प्रियंका चोपड़ा मुख्य भूमिका में हैं. अली अब्बास द्वारा निर्देशित ये फिल्म 2019 की ईद पर रिलीज होगी. 'भारत' दक्षिण कोरियाई फिल्म 'ओड टू माई फादर' का ऑफिशियल रिमेक है. बताया जा रहा है कि इस फिल्म में सलमान खान के पांच अलग लुक नजर आने वाले हैं. फिल्म में वो 18 साल के लड़के से लेकर 70 साल केल बुजुर्ग की भूमिका निभाते नजर आने वाले हैं. VFX तकनीक की मदद से सलमान के लुक्स में बदलाव किए जाएंगे. बताया जा रहा है कि दिशा पाटनी फिल्म में सलमान खान की टीनएज का लव इंट्रेस्ट का किरदार निभाएंगी. वहीं प्रियंका को सलमान का साथ सबसे लंबे समय के लिए स्क्रीन पर नजर आएंगी.
‘रेस 3’ की रिलीज़ से पहले सलमान ने तोड़ा आमिर की ‘दंगल’ का बड़ा रिकॉर्ड
वहीं रेस 3 की बात करें तो ये फिल्म 15 जून को रिलीज होने वाली है जिसमें सलमान के साथ जैकलीन फर्नांडिस, डेजी शाह, अनिल कपूर साकिब सलीम और बॉबी देओल मुख्य भूमिका में हैं. ये सभी सितारे इन दिनों फिल्म का जमकर प्रमोशन कर रहे हैं.