Brahmastra Trailer Reactions: 'ब्रह्मास्त्र' के ट्रेलर को लेकर दर्शकों के आए जबरदस्त रिएक्शन, बताया हिंदी सिनेमा का नया युग!
Brahmastra Trailer Reactions: बुधवार की सुबह रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की मचअवेटेड फिल्म ब्रह्मास्त्र का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया. फिल्म के ट्रेलर को लेकर मिक्स रिएक्शन सामने आए हैं.
Brahmastra Trailer Reactions: बुधवार की सुबह रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की मचअवेटेड फिल्म ब्रह्मास्त्र का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया. फिल्म के ट्रेलर को लेकर मिक्स रिएक्शन सामने आए हैं. दर्शकों का एक तबका इस ट्रेलर की जमकर तारीफ करता नजर आ रहा है तो वहीं एक तबका इसकी तुलना हॉलीवुड से कर रहा है. हालांकि दोनों ही तबके इस बात पर सहमत जरूर हैं कि ये फिल्म एक बहुत बड़ा एक्सपेरिमेंट है और ये हिंदी सिनेमा को एक अलग आयाम देगा.
फिल्म का ट्रेलर एक जादुई यात्रा पर ले जाता है और जीवन से बड़ी फिल्म का दावा करता है. ब्रह्मास्त्र एक नया मूल ब्रह्मांड है जो भारतीय इतिहास से गहराई से निहित अवधारणाओं और कहानियों से प्रेरित है, लेकिन आधुनिक दुनिया में स्थापित है, जिसमें कल्पना, रोमांच, अच्छाई बनाम बुराई, प्रेम और आशा की महाकाव्य कहानी है. पिछले कुछ दिनों से इंटरनेट पर ब्रह्मास्त्र के ट्रेलर को लेकर चर्चा चल रही है और आज रिलीज होते ही ट्विटर पर न सिर्फ सेलेब्स बल्कि फैंस की भी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं.
दर्शकों की प्रतिक्रिया
दर्शकों को फिल्म का ट्रेलर, इसकी कहानी और वीएफएक्स काफी पसंद आए हैं. एक यूजर ने ट्रेलर को लेकर कहा कि ये भारतीय सिनेमा की एपिक फिल्म होगा. वहीं एक अन्य ने लिखा, 'वीएफएक्स का बेहतरीन काम, अयान कहानी और उनका एग्जीक्यूशन शानदार है. इस एपिक इंडियन फिल्म को कोई नहीं रोक सकता.'
Biggest Epic Of Indian Cinema #BrahmastraTrailer pic.twitter.com/PnwNbyfJYK
— 彡 (@Ranbir_Filmic) June 15, 2022
Excellent VFX work...
— R (@KattarKapoor) June 15, 2022
Ayan will definitely pull the story and execution.. No one can stop this EPIC INDIAN FILM .#RanbirKapoor#BrahmastraTrailer pic.twitter.com/ldxn4UbKNi
Ranbir never disappoint.#BrahmastraTrailer pic.twitter.com/SxTuYvn5nh
— R (@KattarKapoor) June 15, 2022
Cinematography , Visuals , VFX , BGM. Everything is Top Notch 🔥
— Deep Jaiswal (@deepjaiswal007) June 15, 2022
Honestly i didn't expect it to be this huge! Trailer increased the excitement towards movie like anything. What a magnificent and mindblowing trailer 💥
Take a bow to entire team #BrahmastraTrailer pic.twitter.com/XH8QMOBrO5
Ayan has a signature, and you can see. Ranbir seen first time happily running with a backpack, and HOLD IT IT IS NOT FROM A WEDDING. HE IS HAPPILY MARRIED Y'ALL. ALIA <3 #BrahmastraTrailer pic.twitter.com/eTongXzxrA
— 35 (@boyfriendkapoor) June 15, 2022
कैसा है ट्रेलर
जबकि कई लोगों ने कहा कि ट्रेलर एक अनूठा अनुभव था, अन्य लोगों ने फिल्म के वीएफएक्स और निर्देशक अयान मुखर्जी की स्क्रीन पर कुछ इस तरह का चित्रण करने के लिए प्रशंसा की. कई लोगों ने रणबीर और आलिया की केमिस्ट्री की तारीफ की तो वहीं कई लोगों ने पर्दे पर नागार्जुन के लुक की तारीफ की. 'ब्रह्मास्त्र -पार्ट वन: शिव' बॉलीवुड की सबसे महत्वाकांक्षी परियोजनाओं में से एक है. रणबीर और आलिया के अलावा, फिल्म में अमिताभ बच्चन, मौनी रॉय और नागार्जुन अक्किनेनी की शानदार कलाकार हैं.
ब्रह्मास्त्र- द ट्रिलॉजी, एक 3-भाग वाली फिल्म फ्रैंचाइज़ी है और इसकी पांच अलग-अलग भाषाओं - हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में पूरे भारत में रिलीज़ होगी.
ये भी पढ़ें