यह हफ्ता वाकई बहुत अजीब था. बेतुके कारणों से सोशल मीडिया पर कई सेलिब्रिटी को ट्रोल किया गया. नयनतारा और जैस्मीन भसीन से लेकर दीपिका सिंह गोयल सहित कई सेलिब्रिटीज इसका सामना करना पड़ा. इन पांच अभिनेत्रियों को पिछले हफ्ते सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा ट्रोल किया गया .
नयनतारा
सुपरस्टार नयनतारा ने फिल्म निर्माता और अपने बॉयफ्रेंड विग्नेश शिवन के साथ वैक्सीन लगवाते हुए एक तस्वीर शेयर की थी. हालांकि तस्वीर के एंगल से ऐसा लग रहा था कि नर्स के हाथ में वैक्सीन नहीं है. कई लोगों ने फोटो को फर्जी बताते हुए उनको ट्रोल किया. नयनतारा की टीम ने आरोपों का तुरंत जवाब दिया और एक स्टेटमेंट कर कहा कि एक्ट्रेस ने सच में वैक्सीन लगवाई है.
सामंथा अक्किनेनी
सामंथा अक्किनेनी द फैमिली मैन 2 के साथ वेब सीरीज़ डेब्यू कर रही हैं. वे भी हाल ही में ट्रोल हुई थीं. द फैमिली मैन 2 का ट्रेलर कुछ दिन पहले ऑनलाइन जारी किया गया था. उन्हें तमिल मूल की एक चरमपंथी की भूमिका निभाने के लिए ट्रोल किया गया था. सोशल मीडिया पर 'फैमिली मैन 2 अगेंस्ट तमिलियंस' हैशटैग का इस्तेमाल कर सामंथा को ट्रोल किया गया.
जैस्मिन भसीन
जैस्मिन भसीन के लिए ट्रोलिंग कोई नई बात नहीं है. जब से एक्ट्रेस ने बिग बॉस 14 में हिस्सा लिया था, तब से जैस्मिन भसीन को काफी ट्रोल किया जा रहा है. लोगों ने उन्हें घमंडी कहा और क्या-क्या नहीं कहा. अभिनेत्री ने इसका जवाब देते हुए कहा कि लोग किसी सेलिब्रिटी के घमंडी होने या काम में व्यस्त होने के बीच की बारीक लाइन को नहीं समझते हैं.
गौहर खान
गौहर खान ने एक रील वीडियो अपलोड किया था जिसमें वह बेड पर लेटी हुई नजर आ रही थीं. वह जैद के पैरों के पास दिख रही थीं. एक सोशल मीडिया यूजर उन्हें यह कहते हुए ट्रोल कर रहा है कि एक महिला हमेशा एक पुरुष के चरणों में होती है. अभिनेत्री ने उन्हें जवाब देते हुए कहा, "नॉ लूजर, इसे आराम, दोस्ती, प्यार कहा जाता है. इस्लाम में महिला को पुरुष से ऊपर या नीचे नहीं बताया गया है. यह उसके बराबर होती है और इसलिए वह उसके दिल के करीब हो सकती है. बात करने से पहले कुछ सीखें."
दीपिका सिंह गोयल
हाल ही में दीया और बाती हम फेम दीपिका सिंह ने एक रील वीडियो अपलोड किया, जिसमें वह तौकते तूफान में डांस करती नजर आ रही थीं. तूफान से हालात गंभीर होने और इस बीच एक्ट्रेस के मस्ती करने को लेकर उन्हें ट्रोल किया गया. लोगों ने उन्हें फटकार लगाई और उसे सुरक्षित रहने और संवेदनशील बनने लिए कहा क्योंकि तूफान से बहुत सारे लोग प्रभावित हुए थे. ऐसा लगता है कि लोग इन दिनों हर चीज के लिए सेलिब्रिटीज को ट्रोल कर रहे हैं.