KBC 13: ‘कौन बनेगा करोड़पति' का 13वां सीजन जल्द ही दर्शकों के सामने होगा. इस शो के ऑन एयर होने की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है. शो को एक बार फिर अमिताभ बच्चन होस्ट करते नजर आएंगे. बिग बी शो के इस सीजन के शुरू होने को लेकर काफी उत्साहित हैं. वहीं, इस सीजन में शो में कई बदलाव भी किए गए हैं. 


केबीसी (KBC) के नए सीजन में कई बदलाव देखने को मिलेंगे. इस बार शो में 5 बड़े बदलाव होने वाले हैं. शो में इसबार फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट देखने को नहीं मिलेगा. वहीं, बीते साल जहां कोविड-19 महामारी के कारण बिना दर्शकों के शो शूट हुआ था. वहीं, इस बार दर्शकों की सेट पर वापसी हो रही है.


 जानिए क्या-क्या हुए बदलाव 


इसबार हॉट सीट में बैठने के लिए ‘फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट’ से गुजरने के लिए ‘फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट- ट्रिपल टेस्ट’ में बदलाव हुआ है. इस सीजन तीन सामान्य ज्ञान के सवालों का सबसे कम समय में जवाब देकर हॉट सीट पर बैठने का मौका मिलेगा. इस सीजन में लाइफ लाइन में भी बदलाव देखने को मिलेगा. शो में ‘ऑडियंस पोल’ की भी वापसी हो रही है. 13वें सीजन में ‘वीडियो ए फ्रेंड’ लाइफलाइन को खत्‍म कर दिया गया है. इस सीजन में अब हर शुक्रवार को ‘शानदार शुक्रवार’ के रूप में मनाया जाएगा. स्पेशल एपिसोड में कई क्षेत्रों के सेलिब्रिटी हॉट सीट पर नजर आएंगे. इसके अलावा, गेम टाइमर का नाम बदलकर ‘धुक-धूकी जी’ कर दिया गया है. क्योंकि हॉट सीट पर बैठते ही लोगों की दिल की धड़कन बढ़ जाती हैं. 


शो को पिछले 20 साल से होस्ट कर रहे हैं अमिताभ


बता दें कि इस शो को अमिताभ बच्चन ही पिछले 20 साल से होस्ट करते आ रहे हैं. इस दौरान शो को शूट करने की तकनीक में काफी बदलाव हुए हैं. पिछले साल कोरोना वायरस महामारी के चलते इसमें कई तकनीकी और सामान्य बदलाव भी किए गए थे.  


ये भी पढ़ें :-


Bell Bottom Review: बड़े पर्दे पर लौटा मनोरंजन, अक्षय कुमार ने इस थ्रिलर में भरी उड़ान, लारा-आदिल भी चमके


Bell Bottom Critics Review: अक्षय कुमार स्टारर इस फिल्म के बारे में क्या कहते हैं क्रिटिक्स, जानिए