Piyush Mishra Career: बॉलीवुड की चकाचौंध भरी दुनिया में हर कोई सफलता हासिल नहीं कर पाता है. बॉलीवुड के 110 साल के लंबे इतिहास में अनगिनत कलाकारों ने फिल्मों में काम किया लेकिन बहुत कम ही सितारें दर्शकों के दिलों पर राज करने में सफल हो सके. कई कलाकार तो पलक झपकते ही बॉलीवुड से गायब या गुमनाम हो गए.
वहीं कई स्टार ऐसे भी है जिन्होंने दशकों तक बड़े पर्दे पर राज किया और हमेशा से ही उन्हें फैंस का सपोर्ट और प्यार मिलता रहा. 'मायानगरी' मुंबई में हर दिन ना जाने कितने ही लोग फ़िल्मी दुनिया में अपना करियर बनाने के लिए आते हैं. हालांकि बॉलीवुड में नाम कमाना तो दूर किसी फिल्म में छोटा मोटा रोल पाना भी बेहद कठिन काम होता है.
यदि रोल या फ़िल्में मिल भी जाती है तो कई कलाकारों को तो खुद को साबित करने में सालों भी लग जाते है. ऐसा ही कुछ हुआ था मशहूर अभिनेता पीयूष मिश्रा के साथ भी. कभी पीयूष नशे में इस कदर चूर रहते थे कि उन्होंने अपनी जवानी नशे में ही बिगाड़ ली थी. बुढ़ापे में जाकर उन्हें पहला बड़ा ब्रेक नसीब हुआ था.
फ़िल्मी दुनिया से पीयूष लगभग 40 सालों से जुड़े है हालांकि उनके करियर को ऊंचाई पिछले 12-15 सालों में मिली है. अभिनय के साथ ही उनकी गायन में भी रूचि है. वे बहुमुखी प्रतिभा के धनी हैं. हाल ही में 'द लल्लनटॉप' को दिए एक साक्षात्कार में अभिनेता ने इस बात का खुलासा किया था कि शराब की बुरी लत की वजह से वे काफी पीछे रहे गए थे.
शराब की बुरी लत के चलते उनके हाथ से कई अहम प्रोजेक्ट भी निकल गए थे. लगभग 20 सालों तक पीयूष मिश्रा ने खूब शराब पी थी. पीयूष ने लल्लनटॉप को बताया कि, "उस 'शराब के दौर' ने सब कुछ नष्ट कर दिया, मुझे आश्चर्य है कि मैं उससे जीवित कैसे बाहर आया."
'मैंने प्यार किया' को ठुकराया, जिसने सलमान को स्टार बनाया
साक्षात्कार में पीयूष मिश्रा ने इस बात का भी खुलासा किया कि उन्हें सलमान खान की सुपरहिट फिल्म 'मैंने प्यार किया' भी ऑफर हुई थी. हालांकि शराब के आदी रहे पीयूष ने इस फिल्म में काम करने से मना कर दिया था. बाद में यह फिल्म अभिनेता सलमान खान की झोली में आई. यह सलमान की बतौर लीड एक्टर पहली फिल्म थी जो कि बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी. आज भी पीयूष को इस फिल्म के ठुकराने का अफ़सोस होता है.
'गैंग्स ऑफ वासेपुर' से मिली पहचान, जब लगभग 49 साल के थे पीयूष मिश्रा
जवानी के दिनों में शराब की बुरी लत की वजह से अहम प्रोजेक्ट्स ठुकराने वाले पीयूष मिश्रा को बड़ी पहचान बुढ़ापे में मिली थी. साल 2011 में वे 49 साल के थे तब उनकी फिल्म आई थी 'गैंग्स ऑफ वासेपुर'. इस फिल्म ने बड़े पर्दे पर धमाल मचा दिया था. अनुराग कश्यप द्वारा निर्देशित इस फिल्म ने पीयूष को ख़ास पहचान दिलाई थी. इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी, मनोज बाजपेयी, पंकज त्रिपाठी और हुमा कुरैशी जैसे कलाकार भी नजर आए थे.
यह भी पढ़ें: बेटी Raha के साथ इटली रवाना हुए Alia Bhatt और Ranbir Kapoor, अनंत-राधिका की क्रूज पार्टी में होंगे शामिल