नई दिल्ली. वायरल सिंगिंग सेंसेशन, रानू मंडल इन दिनों सोशल मीडिया पर अपने मेकअप के चलते सुर्खियों में छाई हुईं हैं. जिसे लेकर सोशल मीडिया पर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही है. लेकिन ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब कोई सेलिब्रिटी अपने मेकअप की वजह से ट्रोल हुआ. तो चलिए जानते हैं उन बॉलीवुड हस्तियों के बारे में जिन्हें अपने मेकअप के चलते सोशल मीडिया पर ट्रोल होना पड़ा.


प्रियंका चोपड़ा
प्रियंका चोपड़ा मेट गाला 2019 में रेड कारपेट पर अपनी अलग ड्रेस और मेकअप की वजह से काफी चर्चा में रहीं थीं. सोशल मीडिया पर यूजर्स द्वारा उनके लुक के मीम्स बनाकर शेयर किए गए थे. प्रियंका चोपड़ा मेट गाला में सिल्वर-पेस्टल में नजर आईं थीं, उनकी ये ड्रेस काफी अलग थी. जिस वजह से सोशल मीडिया पर उन्हें काफी ट्रोल किया गया था.


रानू मंडल की मेकअप वाली वायरल हो रही फोटो का सच आया सामने


ऐश्वर्या राय बच्चन
करोड़ों दिलों की धड़कन और फेमस बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन भी अपने मेकअप की वजह से ट्रोल्स के निशाने पर आ चुकी हैं. एक बार ऐश्वर्या राय बच्चन जब कांस के रेड कारपेट पर पर्पल ल‍िपस्टिक लगाकर पहुंचीं थीं. उनकी पर्पल ल‍िपस्टिक ने सोशल मीडिया पर जमकर सुर्खियां हासिल की थीं और उन्हें इसके लिए ट्रोल भी किया गया था.


बर्थडे स्पेशल- भारतीय सिनेमा की पहली आइटम गर्ल हैं हेलन, डांस देख लोग हो जाते थे फिदा


दिशा पाटनी
बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस और मॉडल दिशा पटानी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह अकसर सोशल मीडिया पर अपने फोटो और वीडियो पोस्ट करती रहती हैं. कुछ वक्त पहले दिशा पटानी को अपनी एक सेल्फी के लिए सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया गया था. इस फोटो में उन्होंने सिल्वर ड्रेस पहनी हुई थी और होठों पर लाल लिपस्टिक लगाई हुई थी. इस फोटो में उन्होंने काफी मेकअप किया हुआ था. उनकी ये फोटो कुछ फैन्स को काफी पसंद आई थी, वहीं कुछ ने उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया था.



ऐतिहासिक डे नाइट टेस्ट के पहले दिन ईडेन गार्डेंस में रहेंगी रानी मुखर्जी, ‘मर्दानी 2’ को करेंगी प्रमोट


रानू मंडल
इन दिनों रानू मंडल की एक फोटो जमकर सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही है और उन्हें ट्रोल किया जा रहा है. इन फोटो में रानू मंडल काफी अधिक मेकअप में दिख रही हैं. लोग रानू मंडल के मेकअप के मीम्स बनाकर शेयर कर रहे हैं. यह फोटो सैलून की एक ब्रांच की ओपनिंग की बताई जा रही है, जिसमेंअत्याधिक मेकअप के लिए उन्हें ट्रोल किया जा रहा है. हालांकि बाद में ये सच्चाई सामने आई कि वो तस्वीर असली नहीं थी.