अभिनेत्री दीपिका पादुकोण रविवार को अपने उम्र के 34वें पड़ाव पर पहुंच गईं. इस दौरान हिंदी फिल्म जगत के उनके कई दोस्तों ने उन्हें सोशल मीडिया के जरिए जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं. दीपिका की आगामी फिल्म 'छपाक' की निर्देशक मेघना गुलजार ने शूटिंग के दौरान अपनी और दीपिका की एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा, "आप लाडली हो! जन्मदिन की शुभकामनाएं दीपिका, हमेशा खुश रहो, आनंदित रहो."


अभिनेत्री माधुरी दीक्षित नेने ने लिखा, "आपका दिन मुस्कुराहटों से भरा हो और आप अपने चाहने वालों से घिरी रहें. मेरी प्रार्थना है कि आपको जिंदगी की सर्वश्रेष्ठ खुशियां मिलें. जन्मदिन की शुभकामनाएं."





अभिनेत्री डायना पेंटी ने लिखा, "जन्मदिन की शुभकामनाएं डीपी. हमेशा जगमगाती रहो, जैसा कि तुम करती आई हो. प्यार, सफलता खुशियां यूं ही मिलती रहें."



अभिनेत्री तमन्ना भाटिया ने लिखा, "जन्मदिन की शुभकामनाएं. आपका दिन शानदार और साल खुशियों से भरा रहे." अभिनेता निकितिन धीर ने लिखा, "जन्मदिन की शुभकामनाएं मीन्नमा. सबसे शांत, दयालु और सबसे खूबसूरत सह-कलाकार. आपका साल मजेदार हो."

दीपिका जल्द ही रुपहले पर्दे पर फिल्म छपाक के साथ वापसी करने वाली हैं. इस फिल्म में वह एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल का किरदार निभा रही हैं. फिल्म का  निर्देशन मेघना गुलजार ने किया है. फिल्म 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी.