टोक्यो पैरालंपिक में भारत को पहला स्वर्ण पदक मिल गया है. भारत की शूटर अवनि लखारा ने 10 मीटर एयर राइफल शूटिंग में गोल्ड मेडल पर अपना कब्जा जमाया है. गोल्ड मेडल जीतने के साथ-साथ अवनि ने पैरालिंपिक का 249.6 का रिकार्ड भी बना दिया. इस उपलब्धि पर बॉलीवुड के कई सितारों ने उन्हें सोशल मीडिया के जरिए बधाई दी है.
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने इंस्टाग्राम स्टोरी में अवनि की एक तस्वीर शेयर की. उन्होंने लिखा, "अवनि को इस उपलब्धि के लिए बहुत बहुत बधाई. इसके साथ ही वह पैरालंपिक में भारत को स्वर्ण पदक दिलाने वाली पहली खिलाड़ी बन गई हैं."
अभिषेक बच्चन ने ट्वीट कर जताई खुशी
अभिषेक बच्चन टोक्यो पैरालिंपिक में देश के लिए पदक जीतने वाले सभी एथलीटों को बधाई दे रहे हैं. अब, उन्होंने अपने पैरालंपिक पदार्पण में स्वर्ण पदक जीतने वालीं अवनि लखेरा को भी बधाई दी है. उन्होंने लिखा, "पैरालंपिक में भारत को स्वर्ण पदक दिलाने वाली पहली खिलाड़ी अवनि लखारा को बहुत बहुत बधाई."
तापसी पन्नू ने दी जीत की बधाई
अवनि लेखरा और योगेश कथुनिया की जीत पर तापसी पन्नू ने भी उन्हें बधाई दी. उन्होंने लिखा, "गुड़ मॉर्निंग इंडिया. गोल्ड में स्वागत है. खरा सोना अवनि लेखरा. वहीं, योगेश कथुनिया के लिए ट्वीट करते हुए तापसी ने लिखा, "मेडल्स की बरसात. योगेश कथुनिया ने सिल्वर जीता."
होल्ड पर है विनोद कुमार का ब्रॉन्ज मेडल
टोक्यो पैरालिंपिक खेलों भारत ने कुल छह मेडल अपने नाम कर लिए हैं. जबकि कल डिस्क्स थ्रो के F52 कैटेगरी में पैरा एथलीट विनोद कुमार का ब्रॉन्ज मेडल अभी होल्ड पर है. अगर आज विनोद कुमार का मेडल भी कंफर्म हो जाता है तो इन खेलों में भारत के मेडल की संख्या सात हो जाएगी जो उसका अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन होगा. भारत के लिए कल निषाद कुमार ने हाई जंप और भाविना पटेल ने टेबल टेनिस में सिल्वर मेडल जीता था.
ये भी पढ़ें :-
Shershaah Climax Scene: इस सीन को देख भीग रही हैं पलकें, ये है इसके पीछे की बड़ी वजह
असल जिंदगी में भी जलेबी फ़ाफड़ा के दीवाने हैं Jethalal, ये तस्वीर है इस बात का सबूत