75th Independence Day: देशभर में आज 75वां स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है. इस मौके पर बॉलीवुड के कई सेलेब्स ने अपनी ओर से देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं. इन सेलेब्स की लिस्ट में अमिताभ बच्चन, रिया चक्रवर्ती, कंगना रनौत, मनोज बाजपेयी, जावेद अख्तर, तापसी पन्नू सहित कई अन्य शामिल हैं.


अमिताभ बच्चन ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए देशवासियों को 75वें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं. उन्होंने पोस्ट शेयर कर लिखा, "स्वतंत्रता दिवस की अनेक अनेक शुभकामनाएं. सुख शांति समृद्धि, सदा. सब स्वस्थ रहें, सुरक्षित रहें." इसके साथ ही उन्होंने अपनी एक पुरानी तस्वीर भी शेयर की, जिसमें वह काफी यंग लग रहे हैं. बॉलीवुड सुपरस्टार धर्मेंद्र ने भी ट्वीट के जरिए देश के लोगों को 75वें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी हैं.










 


बॉलीवुड एक्टर फरहान अख्तर ने भी एक ट्वीट के जरिए देश के लोगों को 75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बधाई दी. एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "आप सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं. मुझे भारतीय होने पर गर्व है." एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने ट्वीट लिखा, "आप सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं. हमें इस आजादी की अहमियत हमेशा याद रखनी चाहिए. हमें डर और दुश्मनी को भी खत्म कर देना चाहिए." 














 


इन सेलेब्स ने भी दी बधाई 


बॉलीवुड की बेबाक एक्ट्रेस कंगना रनौत ने भी इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं. उन्होंने एक फोटो शेयर किया, जिसमें लिखा था- 'जो शहीद हुए हैं उनकी, जरा याद करो कुर्बानी.' कंगना ने इस कोट के जरिए शहीद हुए सैनिकों को नमन कर उन्हें श्रद्धांजलि दी है.वहीं, तापसी पन्नू और मनोज बाजपेयी ने भी अपने अपने तरीके से लोगों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी हैं.






 






ये भी पढ़ें :-


Video: रवीना टंडन ने पति के एक सवाल का वीडियो बनाकर दिया जवाब, सुजैन खान ने दिए ये रिएक्शन


Independence Day: अक्षय कुमार से लेकर प्रियंका चोपड़ा तक इन सितारों के खून में है देशभक्ति का जज्बा, आर्मी परिवार से ताल्लुक रखते हैं बॉलीवुड के ये स्टार्स