#MeToo Movement:  इसकी शुरुआत पहली बार अमेरिका में पिछले साल हुई थी. वहां हॉलीवुड के एक प्रोड्यूसर हार्वे विंस्टीन पर 70 से अधिक लड़कियों ने यौन शोषण का आरोप लगाया था. इस घटना के बाद अमेरिका में अनेक महिलाएं अपने साथ हुए यौन उत्पीड़न की कहानी लेकर सामने आईं और इसके बाद वहां यह #MeToo Movement में बदल गया. अब इस घटना के बाद भारत में #MeToo Movement शुरू हुआ है.

भारत में इसकी शुरुआत तनुश्री दत्ता के द्वारा एक्टर नाना पाटेकर पर यौन शोषण का आरोप लगाने के बाद हुई. तनुश्री ने अपने साथ दुर्व्यहार की बात एक इंटरव्यू में कही थी. उन्होंने आरोप लगाया था कि साल 2008 में 'हॉर्न ओके प्लीज' के एक गाने की शूटिंग के दौरान नाना पाटेकर ने उनके साथ बत्तमीजी की थी. एक्ट्रेस तनुश्री जब सालों पुरानी अपनी आपबीती लेकर दुनिया के सामने लेकर आईं तो अन्य महिलाओं को भी अपने साथ हुए दुर्व्यवहार के बारे में बात करने की हिम्मत आई और फिर यहीं से शुरू हुआ Indian #MeToo Movement.

MeToo को लेकर Big B ने तोड़ी चुप्पी, कहा- महिलाओं के साथ अपराध नहीं किए जा सकते बर्दाश्त

देश में #MeToo Movement के शुरू होने के बाद से ही एक के बाद एक खुलासे होने लगे. #MeToo Movement के इस खुलासे में हर क्षेत्र के लोगों के नाम सामने आ रहे हैं. बॉलीवुड, मीडिया, इंटरनेमेंट, लेखक, राजनीति जगत के मशहूर लोग इस Movement में खुलासे के बाद सवालों के घेरे में हैं.

उत्सव चक्रवर्ती-

#MeToo Movement में तेजी AIB ग्रुप के कॉमेडियन उत्सव चक्रवर्ती पर एक महिला द्वारा शोषण की बात सामने लाने के बाद हुई. चक्रवर्ती पर उसी के कॉमेडी ग्रुप में काम करने वाली एक महिला ने शोषण का आरोप लगाया. महिला ने कहा कि चक्रवर्ती के गलत व्यवहार की उन्होंने शिकायत भी की थी, लेकिन ग्रुप ने कोई एक्शन नहीं लिया. इस घटना के बाद AIB ग्रुप के सीईओ तन्मय भट्ट ने अपने पोस्ट से इस्तीफा दे दिया. इसके बाद AIB ग्रुप के फाउंडिंग मेंबर गुरसिमरन खंभा भी सवालों के घेरे में आ गए. उन पर भी यौन शोषण का आरोप लगा है और उन्हें अभी अस्थायी छुट्टी पर भेज दिया गया है.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ‘मीटू’ मूवमेंट का बनाया मजाक

विकास बहल-

बॉलीवुड डायरेक्टर विकास बहल पर प्रोडक्शन हाउस फैंटम फिल्म्स के ही एक पूर्व कर्मचारी ने यौन शोषण का आरोप लगाया था. क्वीन फिल्म के डायरेक्टर बहल ने अनुराग कश्यप, विक्रमादित्य मोटवानी और मधु मंतेला ने मिलकर 2011 में फैंटम प्रोडक्शन हाउस की स्थापना की थी. इस प्रोडक्शन हाउस ने लुटेरा, हंसी तो फंसी जैसी सुपरहिट फिल्में दी हैं.

चेतन भगत-

#MeToo Movement की आंच लेखक चेतन भगत तक भी पहुंची. उनपर एक बेनाम महिला ने सोशल मीडिया पर यौन शोषण का आरोप लगाया. इसके बाद एक महिला पत्रकार ने भी फेमस लेखक पर सैक्सुअल हैरेसमेंट का आरोप लगाया. चेतन ने इन आरोपों का जवाब भी अपने फेसबुक और ट्विटर अकाउंट पर दिया है. उन्होंने कहा कि कुछ हल्के अंदाज में की गई बात को एकतरफा पेश किया गया है. चेतन भगत ने एक महिला के साथ हुई बातचीत के कुछ अंश को शेयर करते हुए लिखा है कि आरोप लगाने वाली महिला ने आधी-अधूरी चीजों को लोगों के सामने लाया है. उन्होंने कहा कि #MeToo एक बढ़िया शुरुआत है महिलाओं के द्वारा अपनी आवाज रखने का, लेकिन इस तरह से किसी पर बेबुनियाद आरोप लगाने से इसका उद्येश्य खत्म हो जाएगा.

#METoo: विनता नंदा का समर्थन करते हुए संध्या मृदुल ने आलोक नाथ पर लगाए संगीन आरोप

आलोक नाथ-

बॉलीवुड में अपनी एक खास छवि को लेकर मशहूर हुए एक्टर आलोक नाथ पर राइटर और प्रोड्यूसर विनता नंदा ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है. इस घटना के सामने आने के बाद एक अन्य छोटे पर्दे की अभिनेत्री संध्या मृदुल ने उनपर हैरेसमेंट का आरोप लगाया. हालांकि, आलोक नाथ ने इन सारे आरोपों को गलत बताया.

एमजे अकबर-

केन्द्र सरकार में विदेश राज्य मंत्री एमजे अकबर पर अनेक महिला पत्रकारों ने यौन शोषण का आरोप लगाया है. टेलीग्राफ, इंडिया टुडे और एशियन के पत्रकार रहे एमजे अकबर पर अब तक 9 महिलाओं ने हैरेसमेंट का आरोप लगाया है. उनपर आरोप है कि जॉब इंटरव्यू के लिए वो लड़कियों को होटल के कमरे में बुलाते थे और उनसे दुर्व्यवहार करते थे.

प्रशांत झा-

प्रशांत झा अंग्रेजी अखबार हिन्दुस्तान टाइम्स के राजनीतिक संपादक थे. उनपर भी एक महिला ने यौन शोषण का आरोप लगाया था. इसके बाद प्रशांत ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया.

वरुण ग्रोवर के पर लगे यौन उत्पीड़न के आरोप के बाद Sacred Games के दूसरे सीज़न पर लग सकती है रोक 

कैलाश खेर-

गायक कैलाश खेर पर भी एक गायिका ने हैरेसमेंट का आरोप लगाते हुए कहा कि खेर ने उन्हें गलत तरीका से टच किया. बॉलीवुड गायकों में कैलाश पहले हैं जिनपर #MeToo के तहत इल्जाम लगा है.

वरुण ग्रोवर-

'सेक्रेड गेम्स' के को-ऑथर और कई मशहूर गाने लिखने वाले वरुण ग्रोवर पर भी मीटू के तहर हैरेसमेंट के आरोप लगाए गए, लेकिन वरुण तमाम आरोपों को खारिज किया है. उन्होंने आरोपों का जवाब देते कहा है कि जितने भी फैक्ट दिए गए वो सारे गलत हैं और इसे मैं कहीं भी गलत साबित कर सकत हूं. वरुण ने कहा कि महिलाओं के साथ हमेशा मैं अदब के साथ पेश आया हूं.

अदिति मित्तल-

स्टैंड अप कॉमेडियन अदिति मित्तल पर एक अन्य महिला कॉमेडियन ने जबरन किस करने का आरोप लगाया. #MeToo में यह पहला मामला है जब किसी महिला पर आरोप लगा है और वह भी किसी महिला के द्वारा.

#MeToo: पूनम पांडे का खुलासा, लव मेकिंग सीन में रील लाइफ भूलकर रियल लाइफ में .. 

विवेक अग्निहोत्री-

बॉलीवुड डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री पर एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता ने हैरेसमेंट का आरोप लगाया है. तनुश्री ने आरोप लगाया था कि विवेक ने उसे कपड़े उतारकर नाचने को कहा था. उन्होंने कहा कि घटना के बाद उस फिल्म में अभिनय कर रहे इरफान और सुनील शेट्टी उसके बचाव में आए थे.

रजत कपूर-

एक्टर रजत कपूर पर दूसरी महिला ने यौन उत्पीड़न के आरोप लगाया है. पहले आरोप के बाद एक्टर रजत कपूर ने तुरंत मांफी मांग ली थी. दूसरी महिला ने आरोप लगाते हुए कहा कि रजत मुझे जबर्दस्ती घर छोड़ने के लिए जाते थे और रास्ते में गलत तरीके से छूते थे. वो मुझे लगातार किस करने की कोशिश करते थे वो भी एक दो बार नहीं कई बार.

#MeToo: एमजे अकबर के इस्तीफे की मांग तेज, ओवैसी ने कहा- अकबर को हटाएं पीएम मोदी

सुहेल सेठ-

चेतन भगत के बाद लेखकों में मीटू में दूसरा नाम सुहेल सेठ का आया है. सुहेल पर अबतक चार महिलाओं ने सैक्सुअल हैरेसमेंट के आरोप लगाए हैं. चार में से एक महिला का कहना है कि जब उसके साथ ये घटना घटी तब वो नाबालिग थी. वहीं, दो महिलाओं ने उनपर यौन शोषण का आरोप लगाया है.

एक्ट्रेस अमायरा-  इन्होंने भी सैक्सुअल हैरेसमेंट की बात कही है. उन्होंने कहा कि मैं महिला और पुरुष दोनों के हाथों हैरेसमेंट का शिकार हुई हूं, लेकिन मेरे अंदर इतनी हिम्मत नहीं है किे मैं उन लोगों के नाम ले सकूं.