Salman Khan: टीवी की दुनिया में अपना खास नाम कर चुकीं बिग बॉस कंटेस्टेंट शहनाज गिल और मशहूर टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं. इन दिनों दोनों कलाकारों की खुशियां सातवें आसमान पर हैं, क्योंकि वह बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान के साथ रुपहले पर्दे पर कदम रखेंगी. लेकिन सलमान खान के साथ डेब्यू करने से पूरे करियर में उन्हें सफलता मिलती रहेगी, ऐसा नहीं हैं. हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं कि सलमान खान के साथ डेब्यू करने से शहनाज और पलक पूरी जिंदगी हिट बनी रहेंगी, ऐसी कोई गारंटी नहीं है. आइए उन एक्ट्रेस की लिस्ट पर एक नजर डालते हैं, जिन्होंने सलमान खान के साथ डेब्यू तो किया लेकिन उनका करियर बाद में चल नहीं पाया.


भाग्यश्री
1989 में आई फिल्म मैंने प्यार किया से भाग्यश्री ने सलमान खान के साथ डेब्यू किया, पहली ही ब्लॉकबस्टर होने के बाद भी भाग्यश्री का करियर फ्लॉप रहा. भाग्यश्री केवल वन फिल्म वंडर रह गईं फिर बाद में उन्होंने कई फिल्मों में काम किया लेकिन लीड के तौर पर उन्हें उतना प्यार नहीं मिला.


रेवती
एक्ट्रेस रेवती ने 1991 में आई फिल्म लव से सलमान खान के साथ डेब्यू किया था. फिल्म तो फ्लॉप रही ही रेवती का करियर भी सफल नहीं हो पाया. वह बॉलीवुड की महज कुछ फिल्मों में नजर आने के बाद गायब हो गई. 


चांदनी
1991 में आई फिल्म सनम बेवफा से चांदनी नाम की हीरोइन ने सलमान खान के साथ इंडस्ट्री में कदम रखा था. इस फिल्म के बाद चांदनी कुछ ही फिल्मों में नजर आईं. फिर रातोंरात अचानक बॉलीवुड इंडस्ट्री से गायब हो गई. अभी एक्ट्रेस कहां हैं और क्या कर रही हैं यह किसी को नहीं मालूम.


नगमा
इस लिस्ट में पहला नाम एक्ट्रेस नगमा का है. नगमा ने सलमान खान के साथ 1990 में आई फिल्म बागी से डेब्यू किया. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तो ठीक ठाक काम कर गई. लेकिन बाद में नगमा को गिने चुनी हिंदी फिल्मों में देखा गया. बाद में नगमा साउथ और भोजपुरी फिल्मों तक ही सीमित रह गईं.


भूमिका चावला
2003 में आई ब्लॉकबस्टर फिल्म तेरे नाम से एक्ट्रेस भूमिका चावला ने बॉलीवुड में एंट्री की. इस फिल्म में सलमान खान लीड हीरो थे. लेकिन इस फिल्म के बाद भूमिका कोई हिट फिल्म नहीं पाई. अब वह कभी-कभार ही फिल्मों में नजर आती है. सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म एम एस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी में उन्हें सुशांत की बहन के रोल में देखा गया था.


स्नेहा उल्लाल
स्नेहा उल्लाल ने 2005 में फिल्म लकी से डेब्यू किया. सलमान खान ने ऐश्वर्या राय की तरह दिखने वाली इस एक्ट्रेस को फिल्म में मौका दिया. फिल्म तो फ्लॉप हुई ही स्नेहा का करियर भी बर्बाद हो गया. वह लंबे समय से फिल्मों से दूर है. 


जरीन खान
2010 में सलमान खान के साथ फिल्म वीर के जरिए बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस जरीन खान की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पिट गई. हालांकि, इस फिल्म के बाद उन्हें इक्का दुक्का फिल्मों में काम करने का ऑफर मिला लेकिन वह इंडस्ट्री में कुछ सफलता हासिल नहीं पाईं. 


डेजी शाह
कोरियोग्राफर से एक्ट्रेस बनी डेजी शाह ने सलमान खान की फिल्म जय हो से डेब्यू किया था. फिल्म तो फ्लॉप रही ही, डेजी इसके बाद अपना करियर भी नहीं बचा पाईं. उन्होंने लंबे वक्त से किसी फिल्म में एक्टिंग नहीं की है.


ये भी पढ़ें : Urvashi Rautela की हार्ट ब्रोकन पोस्ट देख यूजर्स ने किया ऋषभ पंत का जिक्र, ट्रोल होते ही एक्ट्रेस ने उठाया ये कदम