90 के दशक के सिल्वर स्क्रीन के ये सुपरस्टार अब बिता रहे है गुमनाम जिंदगी, जानें किस एक्टर का नाम है शामिल
फिल्मी दुनिया में कब कौन स्टार बन जाए ये बात किसी को नहीं पता. 90 के दशक के इन सपुरस्टार ने अपनी पहली फिल्म से तहलका मचा दिया था, जानें किस एक्टर ने अपनी पहली फिल्म से रातों-रात सुपरस्टार बनने का सफर तय किया.

साल 1990 में म्यूजिकल ब्लॉकबस्टर फिल्म आशिक़ी रिलीज हुई थी. जिस फिल्म ने रातों-रात राहुल रॉय को स्टार बना दिया था. राहुल रॉय ने अपनी पहली फिल्म से दर्शकों के दिलों में जगह बना ली थी. लेकिन अब चमचमाती दुनिया से राहुल रॉय गुमनाम हो गए हैं.
अब राहुल रॉय ना तो वो टीवी के किसी सीरियल में दिखते है और न ही अब किसी फिल्म में नज़र आते. राहुल रॉय बॉलीवुड में आशिकी बॉय के तौर पर पॉपुलर हुए थे, लेकिन आशिकी के बाद उनकी कोई भी फिल्म चली नहीं.
ग्लैमर और स्टारडम की चमक ऐसी होती है जिसे शायद ही कोई सेलिब्रिटी खोना चाहता हो. ऐसा ही कुछ हाल फिल्म बेवफा सनम के एक्टर कृष्ण कुमार का हुआ. साल 1995 में आई फिल्म बेवखा सनम को लोगों ने काफी पसंद किया था. ये फिल्म गुलशन कुमार द्वारा निर्देशित की गई थी. इस फिल्म में कृष्ण कुमार ने लीड किरदार निभाया था.
90 के दशक की ज्यादातर फिल्मों में दीपक तिजोरी को हम सभी ने देखा है. दीपक तिजोरी को हमेशा हीरो से लड़ाई करते ही देखा गया है. उन्होंने आशिकी, कभी हां कभी ना और जो जीता वही सिकंदर जैसी तमाम फिल्मों में यादगार किरदार निभाए हैं. लेकिन बतौर हीरो उन्हें कभी पहचान नहीं मिली। फिर वो फिल्मी दुनिया से गायब हो गए.
कई बार ऐसा भी देखा गया है जब रातों रात सुपरस्टार बने सेलेब्स गुमनामी की जिंदगी में चले गए. ऐसा ही एक नाम है सुमीत सहगल का जिसने गोविंदा, मिथुन, शत्रुघ्न सिन्हा जैसे कई बड़े कलाकारों के साथ सेकेंड लीड के तौर पर काम किया. सुमीत सहगल को उनकी फिल्म मासूमियत में लोगों काफी पसंद आई किया था.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

