किआरा आडवाणी के बचपन के ये थ्रोबैक Videos हो रहे हैं वायरल
इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर थ्रोबैक वीडियो में किआरा को उनकी पसंदीदा सिंड्रेला कप से पानी पीते हुए देखा जा सकता है.
लॉकडाउन के बीच ज्यादातर फिल्म स्टार्स सोशल मीडिया के जरिए फैंस से जुड़े हुए हैं और कुछ ना कुछ शेयर कर रहे हैं. इसी बीच एक्ट्रेस किआरा आडवाणी ने भी मंगलवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर थ्रोबैक वीडियो शेयर किया.
इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर थ्रोबैक वीडियो में बच्ची आलिया (किआरा का असली नाम) को उसके पसंदीदा सिंड्रेला कप से पानी पीते हुए देखा जा सकता है. वीडियो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, "दूध का दूध, पानी का पानी.. और सिंड्रेला (प्राचीन लोककथा का कैरेक्टर) को लेकर मेरा जुनून."
View this post on Instagram#thewonderyears 🍼🌈🍭🧸 doodh ka doodh, paani ka paani.. and my obsession with Cinderella 👧🏼
एक अन्य वीडियो में, कियारा को एक बैलेरीना पोशाक में भरतनाट्यम करने की कोशिश करते हुए देखा जा सकता है, जबकि उसकी मम्मी ने उसका दिल बहलाया.
View this post on Instagram
उन्होंने कहा, "मम्मी ने सोचा कि मैं बोल्शोई बैलेट में शामिल हो जाऊंगी, लेकिन मैंने बॉलीवुड को चुना." फिल्म कबीर सिंह के सह-कलाकार शाहिद कपूर की पत्नी मीरा कपूर ने उनके पीने के पानी के वीडियो पर टिप्पणी की, "मुझे ये कप याद हैं."
अभिनय की बात करें, तो कियारा अनीस बज्मी द्वारा निर्देशित फिल्म 'भूल भुलैया' 2 में दिखाई देंगी.
यहां पढ़ें