मुंबईः टेलीविजन जगत के कामयाब अभिनेता शरद मलहोत्रा डिजिटल जगत में कदम रखने जा रहे हैं. उनकी वेब सिरीज 'कशमकश' में जल्द ही रिलीज होने वाली है. ऐसे में से बात करते हुए उनका कहन था कि वर्तमान समय में डिजिटल का वर्चस्व बढ़ रहा है. इसके साथ हीं सभी इस माध्यम से जुड़ रहे हैं. अभिनेता शरज मलहोत्रा ने साल 2006 में आए धारावाहिक 'बनूं मैं तेरी दुल्हन' में 'सागर प्रताप सिंह' का किरदार निभाया था. जिससे उन्हें फिल्म जगत पहचान मिली. जिसके लिए शरद को साल 2008 में इंडियन टैली अवार्ड में बेस्ट एक्टर का पुरस्कार मिला था.


वेब सिरीज 'कशमकश' पर बात करते हु्ए शरद का कहना है कि उन्हें इस वेब सिरीज में इसकी स्क्रिप्ट ने सबसे ज्यादा आकर्षित किया है. उनका कहना है कि आमतोक पर किसी भी कहानी का एक ही अंत होता है. वहीं इस वेब सिरीज का अंत वैकल्पिक रूप में होता है.


वेब सिरीज के अंत के बारे में बात करते हुए शरद ने बताया कि इसके अंत में दो नजरिए शामिल किए गए हैं. उनका कहना है कि इसका एक नजरिया जो सही है वहीं दूसरा गलत है. जिसपर दर्शकों को ही फैसला करना है कि वह किस नजरिए से जुड़ाव महसूस करते हैं.


इसके साथ ही शरद का कहना है कि यह वेब सिरीज अनिल वी कुमार की पहली फिल्म है. अनिल वी कुमार इस वेब सिरीज के निर्माता हैं. शरद का कहना है कि वह अनिल को काफी समय से जानते हैं. उनका कहना है कि धारावाहिक 'कसम तेरे प्यार की' में अनिल ने उन्हें कास्ट किया था.


वेब सिरीज की शूटिंग को लेकर शरद का कहना है कि उन्होंने वास्तविक लोगों के साथ वास्तविक स्थानों पर कहानियों को शूट किया है. इसके साथ ही उनका कहना है कि यह कोई आम कहानी नहीं है.