BSF जवान तेज बहादुर यादव के समर्थन में उतरीं रवीना टंडन!
नई दिल्ली: बीएसएफ जवान तेज बहादुर यादव ने फेसबुक पर वीडियो पोस्ट कर बीएसएफ में खराब खाने का सनसनीखेज आरोप लगाया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
तेज बहादुर के मुताबिक उन्हें नाश्ते में जला हुआ एक परांठा, चाय और खाने के नाम पर सिर्फ हल्दी नमक वाली दाल ही मिलती है. सबूत के तौर पर तेज बहादुर ने अपने फेसबुक अकाउंट पर वीडियो भी शेयर किया जिसमें वह जला हुआ परांठा और दाल दिखा रहे हैं.
बीएसएफ में खराब खाने के आरोप के बाद अब तेज बहादुर के समर्थन में बॉलीवुड हस्तियां भी उतरने लगी हैं. बॉलीवुड की दिलकश अदाकारा रवीना टंडन ने ट्वीट कर कहा है कि किसानों के दुखद स्थिति पर न्यूज़ आर्टिकल पोस्ट किया है, 'अब हमारे जवान इस स्थिति में हैं. जय जवान, जय किसान. #protectourproviders के साथ रवीना ने आगे लिखा, 'आशा है कि सकरात्मक कदम उठाया जाएगा.'
posted a news article on plight of r farmers,now its r soldiers.#jaijawanjaikisan #protectourproviders hope positive action is being taken https://t.co/hfeFIxSYE3
— Raveena Tandon (@TandonRaveena) January 10, 2017
रवीना ने पंकज मिश्रा नामक ट्विटर यूजर के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए यह लिखा है. पंकज मिश्रा ने लिखा, 'इन वाक्यों पर गौर फरमाया जाए. इस वीडियो के बाद मैं रहूं या ना रहूं. कुछ भी हो सकता है! न्याय को भूल जाइए, इनकी जिंदगी के लिए प्रार्थना कीजिए.'
रवीना टंडन ने बीएसएफ जवान तेज बहादुर यादव से संबंधित दिनेश जोशी के एक ट्वीट को रीट्वीट भी किया है.
Dear @suhelseth @TandonRaveena please make this video famous so that our great soldiers get quality treatment. https://t.co/QpchazUrIR — Dinesh Joshi (@dineshjoshi70) January 9, 2017
आपको बता दें कि फिलहाल तेज बहादुर यादव का दूसरी यूनिट में ट्रांसफर किया गया है, जहां उन्हें प्लंबर का काम दिया गया है. बीएसएफ की तरफ से कहा गया है कि ड्यूटी के दौरान मोबाइल का इस्तेमान करने के कारण उनपर ये कार्रवाई की गई है. नियमों के मुताबिक, ड्यूटी करते वक्त कोई भी जवान फोन का इस्तेमान नहीं कर सकता. कहा जा रहा है कि तेज बहादुर पहले भी प्लंबर का काम कर चुके हैं.