नई दिल्ली: बीएसएफ जवान तेज बहादुर यादव ने फेसबुक पर वीडियो पोस्ट कर बीएसएफ में खराब खाने का सनसनीखेज आरोप लगाया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.


तेज बहादुर के मुताबिक उन्हें नाश्ते में जला हुआ एक परांठा, चाय और खाने के नाम पर सिर्फ हल्दी नमक वाली दाल ही मिलती है. सबूत के तौर पर तेज बहादुर ने अपने फेसबुक अकाउंट पर वीडियो भी शेयर किया जिसमें वह जला हुआ परांठा और दाल दिखा रहे हैं.


बीएसएफ में खराब खाने के आरोप के बाद अब तेज बहादुर के समर्थन में बॉलीवुड हस्तियां भी उतरने लगी हैं. बॉलीवुड की दिलकश अदाकारा रवीना टंडन ने ट्वीट कर कहा है कि किसानों के दुखद स्थिति पर न्यूज़ आर्टिकल पोस्ट किया है, 'अब हमारे जवान इस स्थिति में हैं. जय जवान, जय किसान. #protectourproviders के साथ रवीना ने आगे लिखा, 'आशा है कि सकरात्मक कदम उठाया जाएगा.'






रवीना ने पंकज मिश्रा नामक ट्विटर यूजर के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए यह लिखा है. पंकज मिश्रा ने लिखा, 'इन वाक्यों पर गौर फरमाया जाए. इस वीडियो के बाद मैं रहूं या ना रहूं. कुछ भी हो सकता है! न्याय को भूल जाइए, इनकी जिंदगी के लिए प्रार्थना कीजिए.'

रवीना टंडन ने बीएसएफ जवान तेज बहादुर यादव से संबंधित दिनेश जोशी के एक ट्वीट को रीट्वीट भी किया है.




आपको बता दें कि फिलहाल तेज बहादुर यादव का दूसरी यूनिट में ट्रांसफर किया गया है, जहां उन्हें प्लंबर का काम दिया गया है. बीएसएफ की तरफ से कहा गया है कि ड्यूटी के दौरान मोबाइल का इस्तेमान करने के कारण उनपर ये कार्रवाई की गई है. नियमों के मुताबिक, ड्यूटी करते वक्त कोई भी जवान फोन का इस्तेमान नहीं कर सकता. कहा जा रहा है कि तेज बहादुर पहले भी प्लंबर का काम कर चुके हैं.