सोनम कपूर की शादी, संगीत और मेहंदी सेरेमनी में उनकी कई खास दोस्त पहुंची थी. इन्हीं में से एक थी फैशन डिजाइनर मसाबा गुप्ता ने एक तस्वीर शेयर करते हुए बेहद इमोशनल संदेश लिखा. मसाबा ने लिखा, 'सोनम, मुझे मेरी शादी के दौरान की तुम्हारी ये तस्वीर मिली. अब तुम शादी शुदा हो जाओगी. पिछले 18 सालों से जब से मैंने तुम्हें जाना है तब से मैंने तुमसे ज्यादा दयालु कोई और महिला नहीं देखी. तुम्हारे अंदर लोगों को अपना बनाने की कला है और दूसरों को प्यार देना आता है. मुझे नहीं लगता कि मैं 2009 का वो वक्त कभी भूल पाउंगी. जब सुबह 7 बजे तुमने मुझे फोन किया था और कहा था कि मैं तुम्हारी सपोर्ट के लिए वहां रहूंगी. जबकि हमने सालों से बात भी नहीं की थी. ये इंडस्ट्री वो है जहां वो बन सकते हैं जो आप बनना चाहते हैं. हमेशा ऐसे ही जमीन से जुड़े रहना. आनंद तुम्हारी जिंदगी में रंग भरेगा. कभी-कभी इमोशनल होना बुरा नहीं होता. बहुत प्यार.'
मसाबा के इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए सोनम लिखा, 'मेरी प्यारी मोसू, आई लव यू, तुमने तो मुझे रुला दिया.' आपको बता दें कि ये पोस्ट मसाबा ने मेहंदी सेरेमनी के बाद 6 मई को लिखा था.