Throwback Photo: आज बॉलीवुड की सबसे बड़ी फैशनिस्टा हैं फोटो में क्यूट सी दिख रही ये बच्ची, क्या आपने पहचाना?
Throwback Photo: बॉलीवुड की सबसे बड़ी फैशनिस्टा और पॉपुलर एक्ट्रेस ने हाल ही में अपने बचपन की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की, जिसे देखकर हम तो हैरान रह गए,क्या आप पहचान पाए अपनी चहेती एक्ट्रेस को?
Throwback Photo: बॉलीवुड की एक्ट्रेसेस अपने हुस्न और स्टाइल के जलवे से सबको घायल कर देती हैं. उनकी एक झलक फैंस को दीवाना बना देती हैं. ये एक्ट्रेसेस बड़ी होकर जितनी स्टाइलिश और ग्लैमर्स दिखती हैं उनके बचपन की फोटो उतनी ही मासूम और क्यूट होती है. सोशल मीडिया सर्च करते हुए हमारी नजर पड़ी इस क्यूट सी बच्ची की फोटो पर, जो आज बॉलीवुड की सबसे बड़ी फैशनिस्टा बन चुकी है. फैशन के मामले में इनके स्टाइल का कोई तोड़ नहीं है. क्या आप पहचान पाए ये क्यूट सी बच्ची कौन हैं?
कौन है ये क्यूट सी बच्ची?
चेहरे पर क्यूट सी स्माइल, शरारत से भरी आंखे, छोटे-छोटे बालों में बनी पोनी और प्यारे से आउटफिट में दिखाई दे रही इस बच्ची को देखकर हर किसी का दिल ठहर कर रह जाएगा. अगर आप अब भी इन्हें नहीं पहचान पाएं हैं तो हम आपको बता दें कि ये फोटो अनिल कपूर की बेटी सोनम कपूर की है. कुछ दिनों पहले ये फोटो खुद सोनम कपूर ने अपने इंस्टा अकाउंट पर शेयर की थी, इस फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा था, "मैं क्यूट बच्ची थी". सोनम की ये फोटो फैंस को खूब पसंद आई. किसी ने उनकी क्यूट सी स्माइल की तारीफ की तो किसी ने उनकी आंखों की.
फैशनिस्टा कही जाती हैं सोनम कपूर
सोनम कपूर इन दिनों अपने पति आनंद अहूजा के साथ लंदन में रहती हैं. उन्होने बॉलीवुड की सबसे बड़ी फैशनिस्टा कहा जाता है. सोनम कपूर को आखिरी बार फिल्म द जोया फैक्टर में देखा गया था. ये फिल्म बहुत बुरी तरह फ्लॉप रही थी. जिसके बाद फिलहाल वो किसी और प्रोजेक्ट में नहीं दिखाई दी. सोनम सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपनी फोटोज फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. उनकी हर पोस्ट को फैंस काफी पसंद करते हैं.
ये भी पढ़ें-
Maldives के समुद्र तट पर Mira Kapoor ने किया Surya Namaskar, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
टाइगर श्रॉफ ने लोगों से की पर्यावरण बचाने और पेड़ लगाने की अपील