मुंबई: दिग्गज फिल्मकार राजकुमार हिरानी ने खुद पर लगाए गए सेक्शुएल हैरेसमेंट के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है. उन्होंने एक स्टेटमेंट जारी कर कहा है कि जब करीब दो महीने पहले उन्हें खुद पर लगे इन आरोपों के बारे में पता चला तब वो हैरान रह गए थे. मुन्ना भाई एमबीबीएस, 3 इडियट्स और पीके जैसी सफल फिल्मों के निर्देशक रहे राजकुमार हिरानी पर उनकी असिस्टेंट रही एक महिला ने सेक्शुअल हैरेसमेंट करने का आरोप लगाया है. असिस्टेंट का कहना है कि फिल्म ‘संजू’ के पोस्ट प्रोडक्शन के दौरान करीब 6 महीने तक हिरानी ने उनका यौन शोषण किया.


यौन शोषण की खबर बाहर आने के बाद अब हिरानी ने अपना पक्ष एक स्टेटमेंट के ज़रिए सबके सामने रखा है. अपने बयान में उन्होंने कहा, “करीब दो महीने पहले जब इन आरोपों के बारे में मुझे पता चला तो मैं पूरी तरह से हैरान रह गया था. मैंने उसी वक्त सलाह दी थी कि ये ज़रूरी है कि इस मामले को किसी कमेटी या फिर किसी कानूनी निकाय के सामने ले जाया जाए. इसके बावजूद शिकायतकर्ता ने इस मामले को मीडिया के सामने ले जाने का फैसला किया. मैं इस बात को पुरज़ोर तरीके से साफ कर देना चाहता हूं कि ये झूठ, दुर्भावनापूर्ण और नुकसान पहुंचाने वाली कहानी है जो सिर्फ एक ही मकसद से फैलाई जा रही है और वो है मेरी साख को बर्बाद करना.


कब का है मामला ?
आरोप लगाने वाली महिला फिल्म 'संजू' के दौरान राजकुमार हिरानी की असिस्टेंट थी. ये मामला तब का ही है. महिला के आरोपों के मुताबिक 'संजू' के पोस्ट प्रोडक्शन के दौरान सबसे ज्यादा बार हिरानी ने उनके साथ गलत हरकतें की. उनके मुताबिक हिरानी ने 6 महीने के दौरान एक से ज्यादा मौकों पर उनका सेक्शुअल हैरेसमेंट किया. ये मामला मार्च 2018 से सितंबर 2018 के बीच का है.


महिला के क्या हैं आरोप ?
3 नवबंर को भेजे अपने ई-मेल में आरोप लगाने वाली महिला ने कहा कि 9 अप्रैल 2018 को हिरानी ने पहली बार उनपर सेक्शुअल टिप्पणी की और फिर उनका अपने घर के दफ्तर में सेक्शुअल हैरेसमेंट किया. चोपड़ा को भेजे अपने ई-मेल में उन्होंने ये भी कहा कि इस व्यवस्था में उनके पास पूरी ताकत है और वो महज़ एक असिस्टेंट हैं. अपने ई-मेल में उन्होंने कहा कि वो हिरानी के अपने पिता की तरह समझती थी.


उन्होंने कहा, “उस रात और अगले 6 महीने तक मेरा दिमाग, शरीर और दिल पूरी तरह से मुश्किल में रहा.” हफपोस्ट इंडिया के मुताबिक उन्होंने महिला से बात की और फिर से महिला ने उन्हीं आरोपों को दोहराया. साथ ही उनकी तीन दोस्तों ने भी इस बात की तस्दीक की कि महिला ने उन्हें अपने बताया था कि हिरानी ने उनका सेक्शुअल हैरेसमेंट किया था.


हफपोस्ट से बात करते हुए महिला ने कहा कि हिरानी उस वक्त उनके बॉस थे और करीब 30 साल उनसे बड़े थे. उन्होंने बताया किस तरह हिरानी के दिए दर्द को उन्होंने छुपाया और सब कुछ सामान्य लगे इसके लिए एक मुखौटा पहन लिया. उनके मुताबिक उन्हें उस दौरान ये सब इसलिए सहना पड़ा क्योंकि उनके पिता गंभीर रूप से बीमार थे और उन्हें नौकरी की सख्त ज़रूरत थी. महिला ने कहा कि चुप रहने के अलावा मेरे पास कोई और विकल्प नहीं था.