मुम्बई: तीन फ़िल्मों में बतौर लीड एक्टर्स एक साथ काम करने, छह साल तक एक दूसरे को डेट करने और फिर इटली की सबसे ख़ूबसूरत जगहों में से एक लेक कोमो में बेहद निजी तरीके से शादी करने के बाद दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने अब एक अलग ही अंदाज में अपनी शादी का जश्न मनाने का फैसला किया है.
एबीपी न्यूज़ को मिली खास जानकारी के मुताबिक, दोनों ने अपनी शादी की सालगिरह के मौके पर दुनिया भर में प्रसिद्ध तमिलनाडु के प्रसिद्ध तिरुपति मंदिर में पूजा-अर्चना करने और फिर अमृतसर स्थित स्वर्ण मंदिर में मत्था टेकने का फैसला किया है.
एबीपी न्यूज़ को विश्वस्त सूत्र से मिली जानकारी के मुताबिक, दीपिका और रणवीर कल यानि 13 नवंबर को मुम्बई से तिरूपति के लिए रवाना होंगे और इसके बाद दोनों अमृतसर के लिए रवाना होंगे. ग़ौरतलब है कि इस धार्मिक यात्रा के दौरान दीपिका और रणवीर के साथ दोनों के नजदीकी पारिवारिक सदस्य भी साथ में होंगे.
एबीपी न्यूज़ को मिली जानकारी के मुताबिक, 14 नवंबर को दीपिका और रणवीर तिरुपति मंदिर में बालाजी भगवान के दर्शन करेंगे और उसके बाद वहीं से पद्मावति मंदिर भी जाएंगे. इसके बाद दोनों अपने-अपने परिवारों के साथ अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में गुरु नानक देवजी का आशीर्वाद भी प्राप्त करेंगे.
एबीपी न्यूज़ को सूत्र द्वारा दी गयी जानकारी के मुताबिक, तिरुपति और स्वर्ण मंदिर में दर्शन करने के बाद दीपिका और रणवीर अपने परिवारों के साथ 15 नवंबर को मुम्बई लौट आएंगे.
बता दें 14 नवंबर को रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की शादी के एक साल पूरे हो रहे हैं. दोनों ने इटली की सबसे ख़ूबसूरत जगहों में से एक लेक कोमो में बेहद निजी तरीके शादी रचाई थी.