Badshah Love Story: बेटी के जन्म के बाद खुला था रैपर बादशाह की शादी का राज, जानिए पत्नी Jasmine से कैसे हुई थी मुलाकात
रैपर और सिंगर बादशाह के सांग्स जितने तड़क-भड़क वाले होते हैं, उनकी पर्सनल लाइफ उतनी ही सिंपल है. बादशाह की पत्नी जैसमीन से ऐसे हुई थी उनकी मुलाकात.
![Badshah Love Story: बेटी के जन्म के बाद खुला था रैपर बादशाह की शादी का राज, जानिए पत्नी Jasmine से कैसे हुई थी मुलाकात This is how famous singer and rapper Badshah met his wife Jasmine Msiah and born daughter Jasmeey Badshah Love Story: बेटी के जन्म के बाद खुला था रैपर बादशाह की शादी का राज, जानिए पत्नी Jasmine से कैसे हुई थी मुलाकात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/27/98dfdb336405467e4fd52bc6d6936261_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rapper Badshah met his wife Jasmine like this: बहुत कम लोग जानते होंगे कि रैपर और सिंगर बादशाह का असली नाम आदित्य प्रतीक सिंह सिसोदिया है. आदित्य दिल्ली में जन्मे और उनकी पढ़ाई-लिखाई भी यहीं हुई. रैपर बनने से पहले बादशाह ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है.
जैसे उनकी असल जिंदगी के बारे में ज्यादा लोग नहीं जानते वैसे ही उनकी पत्नी जैसमीन और बेटी जैसमी के बारे में भी लोगों को बहुत नहीं पता है. बादशाह के गाने तो बहुत फेमस हैं पर उनकी पर्सनल लाइफ को वे मीडिया से दूर ही रखते हैं. जानते हैं कैसे हुई थी बादशाह की उनकी पत्नी से मुलाकात.
म्यूजिक से लगाव के कारण आए थे दोनों करीब –
मीडिया रिपोर्ट का मानें तो बादशाह की मुलाकात पत्नी जैसमीन से एक कॉमन फ्रेंड के घर पर हुई थी. दोनों को म्यूजिक से बहुत लगाव था, जिससे बादशाह और जैसमीन करीब आए. ये लव कम अरेंज मैरिज एक बहुत ही सिंपल फंक्शन में हुई थी और मीडिया को इस शादी की खबर उनकी बेटी के जन्म तक नहीं हुई थी.
सिंपल हैं जैसमीन –
बादशाह की पत्नी जैसमीन क्रिश्चियन फैमिली से हैं और उनकी शादी भी इंटीमेट क्रिश्चियन वेडिंग थी. जैसमीन सोशल मीडिया पर बेटी के साथ पोस्ट्स डालती रहती हैं और इन पोस्ट्स से ही पता चलता है कि जैसमीन सिंपल लाइफ पसंद करती हैं.
शादी के पांच साल बाद हुआ बेटी का जन्म –
शादी के पांच साल बाद इस कपल को इनकी पहली संतान हुई साल 2017 में. यही वो समय भी था जब मीडिया को बादशाह की शादी और पत्नी जैसमीन मिसाह के बारे में पता चला. हालांकि इस कपल ने बेटी के जन्म को भी मीडिया से छिपाकर रखा.
अगर काम की बात करें तो बादशाह को ‘गेंदा फूल’ गाने से जो पॉपुलैरिटी मिली तो उन्होंने फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. इसके बाद उनके गानें, ‘तारीफां’ और ‘आओ कभी हवेली पे’ पर भी बहुत फेमस हुआ.
यह भी पढ़ें:
क्या Ranbeer Kapoor और Alia Bhatt जोधपुर में कर रहे हैं अपने Wedding Venues की तलाश?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)