रणबीर कपूर ने इसमें बताया है कि उन्हें मुन्नाभाई जैसा दिखने के लिए बहुत सारे लुक टेस्ट देने पड़े. रणबीर कपूर ने कहा, ''शायद वो 13वां लुक था. जब मैं मुन्नाभाई जैसा लुक आया. स्क्रीन पर देखोगे तो आपको पता नहीं चलेगा कि हमने कितना काम किया. आप तो बस एक ही देखोगे. इसके बाद संजय दत्त जैसा परफॉर्म करना था. ये बड़ा चैलेंज था.''
यह भी देखें- ऐसे संजय दत्त बने थे रणबीर कपूर, सामने आया ये मेकिंग VIDEO
रणबीर ने इसके लिए कई बार मुन्नाभाई एमबीबीएस फिल्म देखी. इस वीडियो में रणबीर कपूर ने बताया है कि उन्होंने फिल्म के कुछ सीन्स क्रोमा पर शूट किए और फिर फिल्म के ओरिजिनल फुटेज में संजय दत्त को उनसे रिप्लेस कर दिया गया. जिससे ओरिजिनल फिल्म की फील आ सके.
वहीं फिल्म के डायरेक्टर राजकुमार हिरानी ने बताया है कि इसमें 'संजू' का रोल प्ले करना अलग बात थी और मुन्नाभाई की बिल्कुल अलग बात.
यहा देखें कि रणबीर कपूर कैसे बने मुन्नाभाई-
बता दें कि ये फिल्म 5300 स्क्रीन्स (इंडिया में 4000 और ओवरसीज में 1300) स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है. रणबीर कपूर के अलावा इस फिल्म में परेश रावल, मनीषा कोईराला, करिश्मा तन्ना, जिम सर्भ, विक्की कौशल, सोनम कपूर और अनुष्का शर्मा मुख्य भूमिका में हैं.