25 Years of Movie Jeet: 1996 में रिलीज हुई फिल्म जीत (Jeet) उस साल की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में शामिल थी. इसका नाम उस साल की टॉप 3 फिल्मों में शामिल था जिन्होंने सबसे ज्यादा कमाई की थी. राज कंवर द्वारा निर्देशित और साजिद नाडियाडवाला (Sajid Nadiadwala) द्वारा प्रोड्यूस की गई इस फिल्म में सनी देओल (Sunny Deol), सलमान खान (Salman Khan) और करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) ने मुख्य भूमिका निभाई थी. फिल्म तो हिट साबित हुई थी लेकिन इन तीन स्टार्स को एक साथ लाने में साजिद नाडियाडवाला के पसीने छूट गए थे.
दरअसल, यश चोपड़ा के साथ फिल्म डर में काम करने के बाद सनी देओल दो हीरो वाली फिल्मों से खुश नहीं थे इसलिए वो आगे ऐसी किसी फिल्म में काम नहीं करना चाहते थे. जब साजिद ने जीत में करण का किरदार बताया तो उन्हें वो अच्छा लगा जब साजिद ने राजू के किरदार में सलमान का नाम सुझाया तो सनी थोड़े अनमने हो गए लेकिन स्क्रिप्ट और किरदार को देखते हुए उन्होंने साजिद पर भरोसा करके फिल्म साइन कर ली. इसके बाद साजिद ने फिर सलमान खान से संपर्क किया जो कि उस वक्त जयपुर में करण-अर्जुन की शूटिंग कर रहे थे. पहली बार नरेशन सुनकर सलमान ने फिल्म में काम करने से इनकार कर दिया क्योंकि उन्हें लगा कि फिल्म की स्क्रिप्ट में सनी का किरदार दमदार है.
साजिद ने सलमान को आश्वासन दिया कि उनका किरदार कहीं भी सनी के किरदार के आगे फीका नहीं दिखेगा.इसके बाद सलमान ने उसी दिन थोड़े सोच-विचार के बाद फिल्म को हां कह दिया. फिल्म की रिलीज के बाद सनी और सलमान दोनों को ही फिल्म में अपनी एक्टिंग के लिए काफी तारीफें मिलीं. दोनों की सेट पर भी बेहतरीन बॉन्डिंग देखने को मिली. इस फिल्म के बाद दोनों बहुत अच्छे दोस्त बन गए और इनकी दोस्ती 25 साल बाद भी बरकरार है.
ये भी पढ़ें: