मुंबई: अभिनेत्री दीपिका पादुकोण अपनी अगली फिल्म में 'एसिड अटैक सर्वाइवर' का किरदार निभाती नज़र आएंगी. यह फिल्म वास्तविक घटना पर आधारित है. ये फिल्म लक्ष्मी अग्रवाल के जीवन पर बनाई जा रही है जिसका नाम अभी फाइनल नहीं हुआ है. इस फिल्म को जानी मानी डायरेक्टर मेघना गुलजार डायरेक्ट करेंगी. लक्ष्मी अग्रवाल के बारे में सुनने के बाद दीपिका इस फिल्म को ना नहीं कह पाईं. उनकी कहानी इतनी दर्दनाक है जिसे जानकर आपकी भी  रुह कांप जाएगी. आपको यहां बताते हैं कि आखिर लक्ष्मी के साथ क्या हुआ था.




  • हमारे देश में जहां औरतों के सम्मान को लेकर बड़े-बड़े दावे किए जाते हैं. उन्हें दुर्गा, शक्ति जैसी उपाधियां देते हैं इसी देश में कुछ सरफिरे अपनी सनक के आगे किसी औरत का जीवन बर्बाद करने से पहले एक बार भी नहीं सोचते हैं. दिल्ली में रहने वाली लक्ष्मी दूसरी लड़कियों की तरह अपने लिए कई ख्वाब देखा करती थी. जिस वक्त लक्ष्मी के साथ के साथ हुआ उस समय लक्ष्मी की उम्र महज 15 साल थी. इस वक्त लक्ष्मी को प्यार और शादी जैसे शब्दों के मतलब ठीक से समक्ष भी नहीं आते थे.

  • इसी वक्त 32 साल एक के सिरफिरे ने लक्ष्मी से शादी के लिए प्रपोज कर दिया. 15 साल की लक्ष्मी को इन सब बातों को ठीक से मतलब भी नहीं पता था तो उसने इसके लिए इंकार कर दिया. 2005 में लक्ष्मी स्कूल से अपने घर जाने के लिए बस स्टॉप पर बस का इंतजार कर रही थी, तभी उस सिरफिरे ने अपने भाई की गर्लफ्रेंड के साथ मिलकर लक्ष्मी के ऊपर एसिड से हमला कर दिया. उस लड़की ने धक्का देकर लक्ष्मी को रोड पर गिरा दिया था. जिसके बाद उस सिरफिरे ने लक्ष्मी के चेहरे पर एसिड डाल दिया था.


मेरा चेहरा प्लास्टिक की तरह पिघल रहा था- लक्ष्मी



लक्ष्मी कई बार उस मंजर को याद करती हैं तो सहम जाती हैं. कुछ समय पहले लक्ष्मी ने उस हादसे को याद करते हुए बताया था, ''दिल्ली के खान मार्केट से गुजर रही थी तभी उन्होंने मुझे गिरा दिया और मेरे चेहरे पर तेजाब फेक दिया. क्योंकि मैंने उसे शादी के लिए इंकार कर दिया था. उस के साथ एक लड़की भी थी जिसने मुझे जमीन पर गिराया था. जिस तरह से कोई प्लास्टिक पिघलता है उसी तरह से मेरी चमड़ी पिघल रही थी. मैं सड़क पर चलती हुई गाडियों से टकरा रही थी. मुझे अस्पताल ले जाया गया जहां मैं अपने पिता से लिपट कर रोनी लगी. मेरे गले लगने की वजह से मेरे पिता की शर्ट जल गई थी. मुझे तो पता भी नहीं था मेरे साथ क्या हुआ है. डॉ मेरी आंखें सिल रहे थे जबकि मैं होश में ही थी. मैं दो महीने तक हॉस्पिटल में थी. जब घर आकर मैंने अपना चेहरा देखा तो मुझे लगा की मेरी जिंदगी खत्म हो चुकी है.''


तनुश्री के सपोर्ट में आए दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह, कहा- इसके लिए बहुत साहस चाहिए


लक्ष्मी के हौसले के आगे मुश्किलों ने मानी हार



इस हादसे के बाद लक्ष्मी ने हार नहीं मानी और जिंदगी में एक नई शुरुआत करने की ठान ली. लक्ष्मी ने एसिड अटैक पीड़ितों के लिए काम करना शुरू किया. उन्होंने शीरोज नाम के एक कैफे की शुरुआत की. ये कैफे तीन राज्यों में चल रहा है. अपने हैसले की वजह से आज लक्ष्मी दुनिया भर में जानी जाती हैं. अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा की पत्नी मिशेल ओबामा ने लक्ष्मी से मुलाकात की थी. उन्हें 2014 में International Women of Courage Award मिला था. इसके अलावा वो लंदन फैशन वीक में भी हिस्सा ले चुकी हैं.


पर्सनल लाइफ में लिए बोल्ड फैसले


लक्ष्मी ने पर्सनल लाइफ में काफी बोल्ड फैसले लिए हैं. 2014 में उन्हें एसिड अटैक के लिए अभियान चला रहे आलोक दीक्षित के साथ प्यार हुआ. इसके बाद दोनों ने शादी करने की बजाय  लिव-इन में रहने का फैसला किया. इन दोनों की एक बच्ची भी है. लेकिन तीन साल पहले दोनों ने अलग होने का फैसला कर लिया.



इन दिनों ऐसी खबरें हैं कि लक्ष्मी अग्रवार आर्थिक तंगी से जूझ रही हैं लेकिन कोई उनकी मदद के लिए आगे नहीं आ रहा. हाल ही में एक इंटरव्यू में लक्ष्मी ने कहा है कि उनके पास घर का किराया देने के लिए भी पैसे नहीं हैं. उनका कहना है कि लोगों को लगता है कि उन्होंने बहुत सारे अवॉर्ड जीते हैं और शोज में हिस्सा लिया है तो बहुत पैसा होगा लेकिन आजकल उनकी माली हालत बिल्कुल भी ठीक नहीं है.


अब जब उन पर फिल्म का ऐलान हो गया है तो ऐसा संभव है कि बॉलीवुड से उन्हें कुछ मदद मिले.


यहां देखें: तनुश्री-नाना विवाद की 5 कहानियां