मुम्बई : 2007 में रिलीज हुई अक्षय कुमार और विद्या बालन स्टारर हॉरर फिल्म 'भूलभूलैया' एक सुपरहिट फिल्म थी. माना जा रहा था कि जब कभी इस फिल्म की सीक्वेल बनेगी, तो इसमें अक्षय कुमार ही लीड रोल में होंगे. मगर इस साल जब 'भूलभुलैया 2' का ऐलान हुआ, तो इसमें अक्षय कुमार की जगह पर तेजी से उभर रहे एक्टर कार्तिक आर्यन का नाम सामने आया. ऐसे में इस तरह की खबरें खूब छपीं कि अब कार्तिक आर्यन इतने बड़े स्टार बन गये हैं कि उन्होंने सुपरस्टार अक्षय कुमार को रीप्लेस कर लिया है!


ऐसे में आज फिल्मफेयर मैगजीन के कवर बॉय बनकर इसके लॉन्च कार्यक्रम में पहुंचे कार्तिक आर्यन से जब एबीपी न्यूज ने इससे जुड़ा सवाल पूछा, तो कार्तिक ने इसका जवाब देते हुए कहा, "भूलभूलैया एक ऐसी फिल्म है, जो मुझे बहुत पसंद है और लोगों को भी बहुत पसंद है. यह एक बेहद सराही गयी साइकोलॉजिकल थ्रीलर/ हॉरर-कॉमेडी फिल्मों में से एक है, जिसका अब सीक्वेल बन रहा है."


Ujda Chaman Movie Review: 'उजड़ा चमन' से 'बाल-बाल' बचें


उन्होंने अक्षय कुमार से अपनी तुलना और उन्हें रिप्लेस करने की बात पर आगे कहा, "अक्षय सर का मैं बहुत बड़ा फैन‌ हूं. यह सबको पता है और मैं हमेशा से कहता आया हूं कि मैं उनकी फिल्मों का, उनकी एक्टिंग का हमेशा से दीवाना रहा हूं. वो हमारे देश के सबसे बड़े सुपरस्टार हैं. यह कहना हास्यास्पद होगा कि कोई भी उन्हें रिप्लेस कर‌ सकता है. जहां था फिल्म की बात है तो मैं बहुत खुश हूं कि 'भूलभूलैया 2' बन रही है और मैं इस फिल्म की शूटिंग के शुरू होने का इंतजार कर रहा हूं."


मां अमृता के साथ शॉपिंग करने मुंबई में निकली सारा अली खान, देखें तस्वीरें


उल्लेखनीय है कि कार्तिक आर्यन जल्द ही भूमि पेडणेकर और अनन्या पांडे के साथ फिल्म 'पति, पत्नी और वो' में भी नजर आएंगे. इस फिल्म में काम करने को लेकर पूछे गये एक सवाल के जवाब में कार्तिक ने कहा, "शुरू में मुझे इस बात को लेकर डर सा लगा था कि यह फिल्म संजीव कुमार की क्लासिक फिल्म की रीमेक हैं. मगर हमारी फिल्म को नये तरीके से लिखा गया है, सभी किरदार नये हैं और इसकी कहानी भी नयी है. अगर समानता की बात करें, तो इसका शीर्षक एक जैसा है और इसका संदर्भ भी समान है. इसके अलावा, यह फिल्म पूरी तरह से नयी है. एक बार जब आप इसका ट्रेलर देखेंगे, तो आप (इसका फर्क) समझ जाएंगे. संजीव सर एक महान कलाकार थे और मैं कभी भी उनकी जगह नहीं ले सकता."