बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर और उनके भाई ईशान खट्टर का एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को शाहिद की पत्नी मीरा राजपूत ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है. वीडियो में शाहिद और ईशान डांस मूव करते नजर आ रहे हैं. वहीं, मीरा के इस पोस्ट पर अनन्या पांडे ने भी अपना रिएक्शन दिया है.
वीडियो शेयर करते हुए मीरा ने लिखा, ‘Les Twins' वहीं, अनन्या पांडे ने अपना रिएक्शन देते हुए लिखा, 'यह चिली पनीर का कमाल है.' इस वीडियो को अबतक 81 हजार से ज्यादा लोग पसंद कर चुके हैं. कई यूजर्स ने इस पोस्ट पर अपना रिएक्शन भी दिया है. मीरा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और समय समय पर ईशान और शाहिद के साथ फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती हैं.
ईशान और शाहिद के वर्कफ्रंट पर एक नजर
वर्कफ्रंट की बात करें तो शाहिद कपूर जल्द ही फिल्म जर्सी में दिखाई देंगे. एक्टर ने हाल ही में फिल्म के बिहाइंड द सीन्स की कुछ फुटेज शेयर की थी. जिनमें शाहिद क्रिकेट खेलते दिखाई दे रहे हैं. ईशान खट्टर बीते कुछ समय से बड़े पर्दे पर नजर नहीं आए हैं. उन्होंने साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म 'धड़क' से बॉलीवुड डेब्यू किया था. इसी फिल्म से जाह्नवी कपूर ने भी अपना डेब्यू किया था. साल 2020 में वह अनन्या पांडेय के साथ फिल्म 'खाली पिली' में नजर आए थे. फिल्म में दोनों ने शानदार एक्टिंग की थी. ईशान नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज 'A Suitable Boy' में भी नजर आ चुके हैं.
ये भी पढ़ें :-
Nora Fatehi से झड़प के बाद Bharti Singh ने डांसिंग क्वीन को 'घसीटा' जमीन पर, आप भी देखें वायरल Video