Salman Khan-SRK की फिल्म Karan-Arjun के लिए जबरदस्ती करवाया गया था इस गाने को रिकॉर्ड
Salman Khan-Shahrukh Khan: सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) और शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ने कई फिल्मों में साथ काम किया है, जिनमें से एक है 'करण-अर्जुन'.
![Salman Khan-SRK की फिल्म Karan-Arjun के लिए जबरदस्ती करवाया गया था इस गाने को रिकॉर्ड This song was forced record for Salman Khan and shahrukh khan film Karan Arjun Salman Khan-SRK की फिल्म Karan-Arjun के लिए जबरदस्ती करवाया गया था इस गाने को रिकॉर्ड](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/20/caa204a6e51a82d83920af77a0e8ddef_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान और शाहरुख खान ने एक साथ कई फिल्मों में काम किया है. दोनों की जोड़ी को दर्शकों ने हर फिल्म में पसंद किया है. वहीं, साल 1995 में निर्माता-निर्देशक राकेश रोशन, सलमान खान (Salman Khan) और शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के साथ एक फिल्म बना रहे थे जिसका नाम था 'करण-अर्जुन'. इस फिल्म में राखी, अमरीश पुरी, काजोल (Kajol) और ममता कुलकर्णी ने भी मुख्य भूमिका निभाई थी. फिल्म का संगीत राकेश रोशन के भाई राजेश रोशन बना रहे थे.
View this post on Instagram
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबकि, राजेश रोशन ने फिल्म 'करण-अर्जुन' के लिए एक दर्जन से ज्यादा धुने बनाई और सबसे बेहतरीन गानों की लिस्ट बनाकर भाई राकेश को सौंप दी. एक दिन राकेश ने सारे गाने चुने, उन्होंने एक मुखड़ा सुना जो उन्हें बेहद पसंद आया लेकिन उन्हें हैरानी थी कि इस गाने को राजेश ने रिजेक्टेड लिस्ट में क्यों डाला हुआ है.
View this post on Instagram
राकेश रोशन ने राजेश को बुलाया और उस गाने की डिमांड करने लगे. राजेश ने उन्हें समझाने की कोशिश की कि ये गाना फिल्म में फिट नहीं बैठ रहा और न ही मुझे पसंद है. मगर राकेश रोशन जिद पर अड़ गए कि मुझे ये गाना फिल्म में चाहिए ही चाहिए. भाई की जिद के आगे राजेश को झुकना पड़ा और वो गाना रिकॉर्ड किया गया, जिसे काजोल और शाहरुख खान पर फिल्माया गया. वो गाना था 'जाती हूं मैं जल्दी है क्या'. फिल्म बहुत बड़ी हिट हुई और ये गाना सुपरहिट रहा. आज भी फिल्म 'करण-अर्जुन' का ये गाना दर्शकों के पसंदीदा गानों में से एक है.
यह भी पढ़ेंः
करणवीर बोहरा की इस बात पर कंगना ने सिखाया उन्हें सबक, बोलीं 'आप पछताओगे'
टीवी के ये पॉपुलर एक्टर और ऐक्ट्रेसेस रह चुके हैं एयर होस्टेस और फ्लाइट अटेंडेंट
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)