मूंबई: बिग बॉस 14 में कटेंस्टेंट बन कर आये कंटेस्टेंट काफी पॉपुलर तो हो जाते हैं लेकिन इसी के साथ उन्हें कुछ परेशानियों का भी सामना करना पड़ता हैं. ऐसा ही कुछ अब देखने को मिल रहा है. बिग बॉस 14 शो में कुछ समय पहले देखने को मिला कि राहुल वैद्य का दिल दिशा परमार पर आ गया. जिसके बाद राहुल ने शो में सभी के सामने दिशा को प्रोपोज किया था. जिसके जवाब में दिशा ने हां कहा.
राहुल के फैंस लगातार इस बात पर गहराई से जानने की कोशिश कर रहें है कि आखिर दिशा हैं कौन? जिसको लेकर उनसे सीधे तौर सोशल मीडिया पर सवाल किये जा रहे हैं. अब दिशा ने ट्विटर पर ऐसा कुछ कह दिया जिसने वाकई लोगों को चौंका दिया है. दिशा ने कहा कि, "ट्विटर पर लगातार रहने से मेंटल हेल्थ पर असर पड़ सकता है." दिशा के फॉलोवर्स की संख्या देखते ही देखते काफी बड़ गई है. वहीं इसी के साथ उनको ट्रोल का भी सामना करना पड़ रहा है. जिससे दिशा काफी परेशान होते हुए दिखाई दे रही हैं.
दिशा ने ट्विटर पर लिखा, "ट्विटर से दूरी बनाना मेंटल हेल्थ के लिये जरूरी हैं. नहीं तो लोग टॉक्सिक हो जाते हैं." दिशा के इस ट्वीट से साफ है कि वो ट्रोल से काफी दुखी और परेशान हो चुकी हैं.
आपको बता दें, दिशा इन दिनों अपने दोस्तों के साथ गोवा में वक्त बिता रही हैं. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर गोवा की काफी तस्वीरों को शेयर किया हैं. दिशा तस्वीरों में अपने दोस्तों के साथ काफी एंजॉय करते हुए दिख रही हैं.
यह भी पढ़ें.
शिल्पा शेट्टी ने बच्चों और परिवार के साथ मनाई लोहड़ी का त्यौहार, खुशी से झूमती दिखीं शमिता
कंगना रनौत बड़े पर्दे पर एक बार फिर से योद्धा के रूप में बड़े पर्दे पर करेंगी वापसी