VIDEO: प्रिया प्रकाश की 'लिपलॉक' वीडियो ने मचाई इंटरनेट पर सनसनी
Lovers Day Teaser नाम का ये वीडियो छह फरवरी को यूट्यूब पर अपलोड किया गया और खबर बनने तक इसे करीब चार लाख लोग देख चुके हैं और 7 हजार लोगों ने लाइक किया है.
![VIDEO: प्रिया प्रकाश की 'लिपलॉक' वीडियो ने मचाई इंटरनेट पर सनसनी This Valentine Priya Prakash Varrier is breaking the internet yet again VIDEO: प्रिया प्रकाश की 'लिपलॉक' वीडियो ने मचाई इंटरनेट पर सनसनी](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/02/07071848/Untitled-collage-4.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: आंखों के इशारों से लोगों पर अपना जादू बिखेरने वाली प्रिया प्रकाश वारियर एक बार फिर से चर्चा में हैं. पिछले साल वैलेंटाइन वीक में मलयालम फिल्म 'उरु अदार लव' के लव सॉन्ग 'मानिक्या मलारया पूवी' की एक क्लिप से प्रिया प्रकाश इंटरनेट सेंसेशन बन गई थीं. देश भर में लोग इस क्लिप को शेयर कर रहे थे. इस वैलेंटाइन पर भी यही सिलसिला एक बार फिर से शुरू हो गया है. सोशल मीडिया पर 'उरु अदार लव' फिल्म का एक और वीडियो क्लिप शेयर किया जा रहा है, जिसमें प्रिया प्रकाश का एक अलग ही अंदाज नजर आ रहा है.
वीडियो में प्रिया के साथ उनके अपोजिट एक्टर रोशन अब्दुल भी है, जिसमें दोनों एक लिप-लॉक किसिंग सीन कर रहे हैं. Lovers Day Teaser नाम का ये वीडियो छह फरवरी को यूट्यूब पर अपलोड किया गया और खबर बनने तक इसे करीब चार लाख लोग देख चुके हैं और 7 हजार लोगों ने लाइक किया है.
यहां देखें वीडियो:
'उरु अदार लव' से किया था डेब्यू आपको बता दें कि 'उरु अदार लव' प्रिया प्रकाश की डेब्यू फिल्म थी, लेकिन वे इसके रिलीज से पहले ही काफी चर्चा में आ गई थीं. 'उरु अदार लव' पिछले साल 3 मार्च को रिलीज हुई थी.
जल्द ही प्रिया फिल्म श्रीदेवी बंगलो में नज़र आएंगी. कुछ समय पहले इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ जिस पर खूब बवाल मचा.
ये भी पढ़ें:
ए आर रहमान ने शेयर की पत्नी और बेटी की खूबसूरत तस्वीर, लिखा- इन्हें आजादी है
शत्रुघ्न सिन्हा ने उड़ाया #MeToo मूवमेंट का मज़ाक, बाद में ऐसे दी सफाई
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)