एक्सप्लोरर
Advertisement
लखनऊ की सड़कों पर ट्रैफिक कंट्रोल करते दिखे जैकी श्रॉफ, वीडियो वायरल
ये वीडियो लखनऊ में रूमी दरवाजा के पास की है. इसमें जैकी श्रॉफ अपनी कार से उतर कर ट्रैफिक को हटाते नज़र आ रहे हैं.
नई दिल्ली: 'मुस्कुराइए आप लखनऊ में हैं' ये स्लोगन तो आपने सुना होगा लेकिन उस वक्त लोगों के होठों पर वाकई मुस्कुराहट आ गई जब लखनऊ की सड़कों पर बॉलीवुड के जाने माने एक्टर जैकी श्रॉफ को ट्रैफिक कंट्रोल करते देखा. जैकी श्रॉफ ने ये वीडियो अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट की जो वायरल हो गया है. इसे खूब देखा जा रहा है. ये वीडियो लखनऊ में रूमी दरवाजा के पास की है. इसमें जैकी श्रॉफ अपनी कार से उतर कर ट्रैफिक को हटाते नज़र आ रहे हैं. जैकी ने इसे पोस्ट करते हुए लिखा- लखनऊ ट्रैफिक कंट्रोल.
आपको बता दें कि इन दिनों जैकी श्रॉफ फिल्म प्रस्थानम की शूटिंग लखनऊ में भी कर रहे हैं. हो सकता है कि ये सुर्खियों में आने के लिए किया गया हो लेकिन इतना तो जरुर है कि इस एक्टर को देखकर वहां तो लोग खुश हुए ही साथ ही सोशल मीडिया पर भी लोग इसे पसंद कर रहे हैं. एक यूजर ने इंस्टाग्राम पर कमेंट में लिखा, ''बीडू सच में एक अच्छे इंसान हैं इसी वजह से वो रीयल लाइफ में भी हीरो हैं.'' वहीं ने लिखा, ''क्लासिक जग्गू दादा.'' कुछ लोगों ने इस वीडियो को देखने के बाद लखनऊ ट्रैफिक पुलिस की आलोचना भी की. बड़े पर्दे पर जल्द ही जैकी श्रॉफ प्रस्थानम में दिखेंगे. इस फिल्म में जैकी श्रॉफ के साथ अपकमिंग इस फिल्म में संजय दत्त और मनीषा कोईराला भी हैं.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
क्रिकेट
राजस्थान
बॉलीवुड
Advertisement