तस्वीर में करीना अपने बेटे तैमूर के साथ अस्पताल के बेड पर लेटी नजर आ रही हैं. लेकिन इस तस्वीर में कितनी सच्चाई है इस पर संशय बना हुआ था. जब एबीपी न्यूज ने इस तस्वीर की पड़ताल की तो करीना के पीआर की ओर से बताया गया की इस तस्वीर में कोई सच्चाई नहीं है.
तस्वीर की सच्चाई को लेकर करीना के पीआर के इस बयान के बाद इन अफवाहों पर लगाम लग गई है.
गौरतलब है कि करीना कि डिलीवरी के पहले भी सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो चुकी है, जिसमें दावा किया गया था कि ये करीना के बेटे की तस्वीर है. लेकिन बाद में इस खबर को गलत बताया गया था.
आपको बता दें कि कल सुबह करीना और सैफ ने एक बयान जारी किया था जिसमें लिखा था, “हम आपके साथ हमारे बेटे के जन्म की खबर साझा करते हुए बहुत खुशी महसूस कर रहे हैं. 20 दिसंबर 2016 को तैमूर अली खान पटौदी ने जन्म लिया है.”
उन्होंने कहा, “हम पिछले नौ महीनों में दिए गए प्यार के लिए मीडिया और खासतौर पर लगातार प्यार देने के लिए हमारे प्रशंसकों और शुभचिंतकों का शुक्रिया अदा करना चाहते हैं. आपको क्रिसमस और नए साल की बहुत शुभकामनाएं.”
करीना और सैफ ने एक साथ ‘टशन’, ‘कुर्बान’, ‘एजेंट विनोद’, ‘एलओसी कारगिल’ और ‘ओमकारा’ जैसी कई फिल्मों में काम किया है. करीना ने 2012 में अभिनेता सैफ से शादी की थी.