Natalie Portman Chris Hemsworth: हॉलीवुड की मशहूर अदाकारा नताली पोर्टमैन (Natalie Portman) ने हाल ही में फिल्म थॉर-लव एंड थंडर (Thor Love And Thunder) में अपनी शानदार अदाकारी के दम पर फैन्स का दिल जीता है. इस फिल्म में हॉलीवुड सुपरस्टार क्रिस हेम्सवर्थ (Chris Hemsworth) के साथ नताली ने अहम भूमिका अदा की है. इस बीच नताली पोर्टमैन ने बताया है कि फिल्म थॉर-लव एंड थंडर के किसिंग सीन के दौरान उनके सह कलाकार थॉर उर्फ क्रिम हेम्सवर्थ ने खास तरीके की कुर्बानी दी थी. 


किसिंग सीन से पहले क्रिस हेम्सवर्थ ने चुकाई ये कीमत 


हाल ही में थॉर-लव एंड थंडर की जेन फोस्टर यानी नताली पोर्टमैन यूके रेडियो सीरीज 'कैपिटल ब्रेकफॉस्ट विद रोमन कैप' के शो में पहुंची. इस दौरान नताली से क्रिस हेम्सवर्थ को लेकर कई सवाल किए गए. जिसके तहत नताली पोर्टमैन ने बताया कि- '' क्रिस वाकई बहुत अच्छे इंसान हैं उनकी जितनी तारीफ की जाए वो कम है. मैं आपको थॉर-लव एंड थंडर में हमारे बीच के किसिंग सीन के पीछे का एक रोचक किस्सा बताने जा रही हूं. क्योंकि मैं एक शाकाहारी इंसान हूं, ऐसे में किसिंग सीन से पहले क्रिस हेम्सवर्थ ने नॉनवेज नहीं खाया, उनके मुताबिक मुझे कोई समस्या नहीं होनी चाहिए. इसलिए उन्होंने अपने प्रोपर डाइट का भूलाकर मेरे लिए ये कीमत चुकाई. बता दूं कि थॉर-लव एंड थंडर में सॉलिड दिखने के लिए रोज क्रिस हेम्सवर्थ 4500 कैलरी की खातिर दिन में 10 बार भोजन करते थे.


सुपरहिट साबित हुई थॉर-लव एंड थंडर


वहीं अगर बात की जाए क्रिस हेम्सवर्थ (Chris Hemsworth) और नताली पोर्टमैन की थॉर-लव एंड थंडर (Thor Love And Thunder) के बारे में तो यह फिल्म ग्लोबल सहित पूरे भारत में भी धूम मचा रही है. अपने रिलीज के पहले दिन भारत में धमाकेदार कमाई करने के मामले में थॉर-लव एंड थंडर हॉलीवुड के 5वीं फिल्म बनी है. साथ ही थॉर-लव एंड थंडर ने पहले वीकेंड में इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 65 करोड़ से अधिक का बिजनेस भी किया है. 


Shehnaaz Gill के हाथ लगा ये बड़ा प्रोजेक्ट, इस एक्टर संग अमेरिका भरेंगी उड़ान


Bhumi Pednekar ने पहली ही फिल्म में लिया था इतना बड़ा रिस्क, मेकर्स के कहने पर किया था ये काम!