Biggest Hollywood Films in India: मार्वल स्टूडियोज की बहुचर्चित फिल्म थॉर-लव एंड थंडर (Thor Love and Thunder) ने भारत में रिलीज के पहले ही दिन ताबड़तोड़ कमाई कर डाली है. ओपनिंग डे पर भारतीय बॉक्स ऑफिस पर सबसे अधिक बिजनेस के मामले में हॉलीवुड एक्टर क्रिस हेम्सवर्थ की इस फिल्म ने टॉप 5 हॉलीवुड मूवी में एंट्री ली है. इस बीच आइए जानते हैं कि इस लिस्ट में कौन-कौन सी फिल्में शामिल हैं. 


एवेंजर्स-एंड गेम (Avengers Endgame)


भारत में अगर किसी हॉलीवुड फिल्म ने सबसे ज्यादा कमाई की तो वह मार्वल स्टूडियोज की एवेंजर्स एंडगेम है. एनालिस्ट तरण आदर्श (Taran Adarsh) की जानकारी के मुताबिक इस सुपरहिट फिल्म ने ओपनिंग डे पर इंडियन बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्डतोड़ 53.10 करोड़ का कलेक्शन किया था. 


स्पाइडर मैन-नो वेय होम (Spider Man-No Way Home)


हॉलीवुड एक्टर टॉम हॉलेंड की पिछले साल रिलीज हुई स्पाइडर मैन-नो वेय होम ने भी रिलीज के पहले दिन भारत में जबरदस्त कमाई की थी. इसके तहत इस फिल्म का डे वन कलेक्शन 32.67 करोड़ रहा था. 






एवेंजर्स-इंफिनिटी वॉर (Avengers-Infinity War)


साल 2018 में सिनेमाघरों रिलीज हुई मार्वल स्टूडियोज की एवेंजर्स इंफिनिटी वॉर ने भारत में पहले दिन 31.20 करोड़ का शानदार बिजनेस किया था. 


डॉ स्ट्रेंज-मल्टीवर्स ऑफ मैडनेस (Doctor Strange-Multiverse of Madness)


हाल ही में रिलीज हुई डॉ स्ट्रेंज-मल्टीवर्स ऑफ मैडनेस ने भी रिलीज के पहले दिन भारतीय बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया है. आलम यह रहा कि इस डॉ स्ट्रेंज फिल्म ने इंडिया में ओपनिंग डे पर कुल 27.50 करोड़ की इनकम की. 
 
थॉर-लव एंड थंडर (Thor-Love and Thunder)


हॉलीवुड के मशहूर एक्टर क्रिस हेम्सवर्थ की हाल ही में रिलीज हुई थॉर लव एंड थंडर फिल्म इस लिस्ट में पांचवे पायदान पर है. थॉर की इस चौथी किस्त ने भारत में ओपनिंग डे पर दमदार प्रदर्शन करते हुए कुल 18.60 करोड़ का कलेक्शन किया है. 


Koffee With Karan 7: उर्फी जावेद के ड्रेसिंग स्टाइल के दीवाने हुए रणवीर सिंह, बताया 'फैशन आइकॉन'


Ent News Live Updates: ब्रैड पिट हुए 'फेस ब्लाइंडनेस के शिकार, कार्तिक आर्यन को फैन ने पहचानने से किया इनकार