The Kerala Story: 'द केरला स्टोरी' के डायरेक्टर सुदिप्तो सेन को मिली घर से बाहर न निकलने की धमकी, पुलिस ने क्रू मेंबर्स को दी सिक्योरिटी
Threat To The Kerala Story Director: 'द केरला स्टोरी' के निदेशक सुदीप्तो सेन को घर से अकेले बाहर नहीं निकलने की धमकी मिली है. ऐसे में पुलिस की तरफ से फिल्म के क्रू मेंबर्स को सुरक्षा दी गई है.
![The Kerala Story: 'द केरला स्टोरी' के डायरेक्टर सुदिप्तो सेन को मिली घर से बाहर न निकलने की धमकी, पुलिस ने क्रू मेंबर्स को दी सिक्योरिटी Threat To Director Of The Kerala Story Sudipto Sen by unknown number West Bengal Banned Film The Kerala Story: 'द केरला स्टोरी' के डायरेक्टर सुदिप्तो सेन को मिली घर से बाहर न निकलने की धमकी, पुलिस ने क्रू मेंबर्स को दी सिक्योरिटी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/09/abfe648f98148695b0a757927e2eafaf1683600561377646_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Threat To Director Of The Kerala Story: फिल्म 'द केरला स्टोरी' को लेकर देश के कई हिस्सों में विवाद जारी है. इसकी वजह से जहां पश्चिम बंगाल में फिल्म को पूरी तरह से बैन कर दिया गया है तो वहीं तमिलनाडु में शो कैंसिल कर दिए गए हैं. इसी बीच अब फिल्म के डायरेक्टर सुदिप्तो सेन को अज्ञात नंबर से फोन करके घर से बाहर न निकलने की धमकी दी गई है.
मुंबई पुलिस ने जानकारी दी कि फिल्म 'द केरला स्टोरी' के निदेशक सुदीप्तो सेन को घर से अकेले बाहर नहीं निकलने की धमकी दी और साथ ही यह भी कहा कि उन्होंने यह कहानी दिखाकर अच्छा नहीं किया. ऐसे में पुलिस की तरफ से फिल्म के क्रू मेंबर्स को सुरक्षा दी गई है. हालांकि इस मामले में अब तक कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है क्योंकि पुलिस को अब तक लिखित शिकायत नहीं मिली है.
पश्चिम बंगाल में बैन हुई 'द केरला स्टोरी'
गौरतलब है कि फिल्म 'द केरला स्टोरी' तीन महिलाओं की कहानी है जिन्हें हिंदू से इस्लाम में परिवर्तित किया जाता है और फिर उन्हें आईएसआईएस में भेज दिया जाता है. फिल्म को लेकर पहले से ही डायरेक्टर्स पर फर्जी कहानी दिखाए जाने के आरोप लगाए जा रहे थे और अब निर्माता सुदिप्तो सेन को अज्ञात नंबर से धमकाया गया है. वहीं दूसरी तरफ फिल्म 'द केरला स्टोरी' को लेकर सियासत में भी घमासान छिड़ा है. जहां कुछ राज्यों में फिल्म तो टैक्स फ्री कर दिया गया है तो वहीं कुछ पश्चिम बंगाल में इसके विरोध के चलते इसे बैन कर दिया गया है.
'फैसले के खिलाफ कानूनी विकल्प अपनाएंगे'
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य के मुख्य सचिव को सभी सिनेमाघरों से फिल्म हटाने का निर्देश दिया है. इसके अलावा सीएम ममता ने कहा, 'घृणा और हिंसा से बचने के लिए फिल्म को बैन किया गया है. पश्चिम बंगाल में फिल्म को बैन किए जाने को लेकर फिल्म के निर्माता विपुल अमृतलाल शाह ने इस फैसले के खिलाफ कानूनी विकल्प अपनाने की बात कही है. उन्होंने कहा, 'हम जो भी कदम उठाएंगे वह कानूनी सलाह पर आधारित होगा.'
ये भी पढ़ें: The Kerala Story पर सियासत तेज, बंगाल में बैन के बाद ममता पर हमलावर विवेक अग्निहोत्री; क्या करेंगे मानहानि का मुकदमा?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)