Raju Srivastav Death: राजू श्रीवास्तव ने आज करीब 42 दिन से अस्पताल में भर्ती रहने के बाद इस दुनिया को अलविदा कह दिया. राजू को दिल का दौरा पड़ने के बाद 10 अगस्त को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. राजू को जिस समय दिल का दौरा पड़ा था उस समय वो ट्रेडमिल पर एक्सरसाइज कर रहे थे और उन्हें अचानक सीने में दर्द हुआ. राजू के जिम ट्रेनर ने आनन-फानन में कॉमेडियन को अस्पताल में भर्ती करवाया, जिसमें करीब 20-25 मिनट का समय लगा. 


ब्रेन डेड हो गए थे राजू


राजू श्रीवास्तव को दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. अस्पताल में भर्ती होने पर राजू श्रीवास्तव की एंजियोप्लास्टी की गई थी. हालांकि ये सफल रही थी लेकिन इस सब के बीच में राजू के ब्रेन के कुछ सेल्स डेड हो चुके थे. डॉक्टरों की चिंता यही थी कि दिमाग में ऑक्सीजन सप्लाई न होने से काफी डैमेज हुआ है. ऐसे में उन्होंने पहले ही परिवार को बता दिया था कि इस स्थिति का कोई इलाज नहीं है. डॉक्टर केवल ये कोशिश कर सकते हैं कि ऑक्सीजन की स्पलाई जारी रखें जिससे शायद ये डेड सेल्स फिर से जीवित हो जाएं. हालांकि ऐसा हुआ नहीं और करीब 12 दिन बाद उन्हें ब्रेन डेड घोषित कर दिया गया था. 


परिवार को थी चमत्कार की उम्मीद


वैसे तो डॉक्टरों ने राजू को ब्रेनडेड घोषित कर दिया था लेकिन उनके परिवार को उम्मीद की रौशनी दी कि वो शायद ठीक हो जाएंगे. परिवारजनों के मुताबिक इन 42 दिनों के दौरान एक बार राजू की आंखों की पुतली हिली थी और एक बार उनके हाथ की उंगली में मूवमेंट देखी गई थी. इसके बाद डॉक्टरों को भी उम्मीद थी कि शायद कोई चमत्कार हो सकता है. लेकिन अफसोस ऐसा हो नहीं सका. 


तीन बार हुई एंजियोप्लास्टी


राजू श्रीवास्तव की बीते 10 सालों में कुल तीन बार एंजियोप्लास्टी की गई थी. सबसे पहली बार करीब 10 साल पहले मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में राजू की दिल की समस्या के चलते एंजियोप्लास्टी की गई थी. इसके बाद करीब 7 साल पहले मुबंई के ही लीलावटी अस्पताल में उन्हें भर्ती करवाया गया था और वहां भी उनकी एंजियाप्लास्टी करवाई गई थी. जिसके बाद उनकी सेहत ठीक थी. लेकिन अब 7 साल बाद एक बार उन्हें समस्या हुई और उनकी एंजियोप्लास्टी की गई. लेकिन इस बार उन्हें बचाया नहीं जा सका. 


अपने पीछे कितनी दौलत छोड़ गए हैं राजू श्रीवास्तव, जानें उनकी नेटवर्थ के बारे में सब कुछ


Raju Srivastav Last Rite: कल दी जाएगी कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव को आखिरी विदाई, दिल्ली में होगा अंतिम संस्कार