तीसरे दिन भी 'तु्म्हारी सुलु' ने की जबरदस्त कमाई, ये है बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
विद्या बालन ने इस फिल्म का जबरदस्त प्रमोशन किया था जिसका सीधा असर फिल्म की कमाई पर पड़ता दिख रहा है. पहले दिन की धीमी शुरुआत के बाद भी फिल्म मेकर्स को उम्मीद थी कि ये फिल्म वीकेंड पर बेहतर प्रदर्शन करेगी.
![तीसरे दिन भी 'तु्म्हारी सुलु' ने की जबरदस्त कमाई, ये है बॉक्स ऑफिस कलेक्शन Three days box office collection of vidya balan starrer tumhari sulu तीसरे दिन भी 'तु्म्हारी सुलु' ने की जबरदस्त कमाई, ये है बॉक्स ऑफिस कलेक्शन](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/11/06092941/tumhari-sulu-teaser-vidya-balan-rock-world-0001.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: धीमी शुरुआत के बाद विद्या बालन की शुक्रवार को रिलीज हुई फिल्म 'तुम्हारी सुलु' ने बॉक्स ऑफिस पर स्पीड पकड़ ली है. फिल्म ने रविवार को 5.39 करोड़ की कमाई की. पहले दिन धीमी शुरुआत की थी जिसके बाद माना जा रहा था कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बेहतर प्रदर्शन कर पाने में नाकाम साबित होगी लेकिन दूसरे और तीसरे दिन फिल्म ने जबरदस्त कमाई करते हुए इस बात को गलत साबित कर दिया है.
फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श के मुताबिक रिलीज के दूसरे दिन शनिवार को फिल्म ने 4.16 करोड़ की कमाई की तो वही रविवार को ये आंकड़ा 5.39 करोड़ पहुंच गया. फिल्म ने अब तक 12.87 करोड़ रुपये कमा लिए हैं.
#TumhariSulu had a SUPER-STRONG weekend... Showed SUPER trending... Fri 2.87 cr, Sat 4.61 cr, Sun 5.39 cr. Total: ₹ 12.87 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) November 20, 2017
विद्या बालन ने इस फिल्म का जबरदस्त प्रमोशन किया था जिसका सीधा असर फिल्म की कमाई पर पड़ता दिख रहा है. पहले दिन की धीमी शुरुआत के बाद भी फिल्म मेकर्स को उम्मीद थी कि ये फिल्म वीकेंड पर बेहतर प्रदर्शन करेगी.
फिल्म की कमाई के ये आंकड़े देखने के बाद तो साफ है फिल्म मेकर्स की उम्मीद पर खरा उतरती दिख रही है. इस फिल्म में विद्या बालन के साथ आरजे मलिष्का भी नजर आई हैं.
फिल्म की बात करें तो इसमें विद्या बालन आरजे की भूमिका निभाती नजर आ रही है जो पहले ट्रेलर में साफ कर दिया गया था. आपको बता दें कि ये पहली बार नहीं जब विद्या इस किरदार को निभा रही हैं, इससे पहले 'लगे रहो मुन्नाभाई' में वो आरजे का रोल निभा चुकी हैं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)