एक्सप्लोरर
Advertisement
BOX OFFICE पर जारी है 2.0 का कमाल , तीसरे दिन कमाई में आया भारी उछाल
2.0 Box Office Collection : 2.0 ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की है. रिलीज के तीसरे दिन फिल्म की कमाई में अच्छी बढ़त दर्ज की गई है. अगर सिर्फ हिंदी फिल्म की कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने तीसरे दिन करीब 25 करोड़ की कमाई कर ली है.
2.0 Box Office Collection : अक्षय कुमार और रजनीकांत स्टारर फिल्म 2.0 ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की है. रिलीज के तीसरे दिन फिल्म की कमाई में अच्छी बढ़त दर्ज की गई है. अगर सिर्फ हिंदी फिल्म की कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने तीसरे दिन करीब 25 करोड़ की कमाई कर ली है.
फिल्म ने पहले दिन करीब 20.25 करोड़ की कमाई की थी, दूसरे दिन फिल्म की कमाई में थोड़ी गिरावट आई थी और बॉक्स ऑफिस पर करीब 18 करोड़ की कमाई की थी. अब तीसरे दिन फिल्म ने करीब 25 करोड़ रुपए कमाए हैं. पहले तीन दिनों की कुल कमाई की बात करें तो फिल्म ने अभी तक 63.25 करोड़ रुपए कमा लिए हैं. उम्मीद की जा रही है कि फिल्म की कमाई में चौथे दिन भी बढ़त दर्ज की जा सकती है. जिसका कारण है छुट्टि का दिन होना.
फिल्म को सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है . रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म इस वक्त एक या दो नहीं बल्कि 7 देशों में बॉक्स ऑफिस पर राज कर रही है. रमेश बाला के अनुसार, फिल्म इस समय भारत सहित, पाकिस्तान, UAE, श्रीलंका, मलेशिया , सिंगापुर और ऑस्ट्रेलिया में बॉक्स ऑफिस पर राज कर रही है.#2Point0 jumps on Day 3 [Sat]... Growth on Day 3 [vis-à-vis Day 2]: 23.46%... Circuits that were performing okay/low have picked up... Day 4 [Sun] should witness further growth... Thu 20.25 cr, Fri 18 cr, Sat 25 cr. Total: ₹ 63.25 cr. India biz. Note: HINDI version.
— taran adarsh (@taran_adarsh) December 2, 2018
‘2.0’ के दुनियाभर में बड़े पैमाने पर रिलीज़ किया गया है. करीब 600 करोड़ रुपए के बजट में बनी इस फिल्म ने 370 करोड़ रिलीज़ से पहले ही कमा लिए थे. अब रिलीज़ होते ही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड्स बना रही है. अक्षय कुमार और रजनीकांत के अलावा फिल्म में एमी जैक्सन अहम रोल में है. फिल्म का निर्देशन एस. शंकर ने किया है. ये फिल्म साल 2010 में रिलीज़ फिल्म ‘रोबोट’ का सीक्वल है. रोबोट को भी दर्शकों ने जमकर सराहा था.#2Point0 No.1 in the Following Countries Box Office - 1st Weekend:
1. #India 2. #Pakistan 3. #UAE 4. #SriLanka 5. #Malaysia 6. #Singapore 7. #Australia — Ramesh Bala (@rameshlaus) December 1, 2018
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
आईपीएल
Advertisement