नई दिल्ली: 12 मई 1978 को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई अमिताभ बच्चन की फिल्म 'डॉन' उनके करियर की सबसे कामयाब फिल्मों में से एक है. 70 के दशक में जब अमिताभ बच्चन फिल्मी दुनिया में पैर जमाने की कोशिश कर रहे थे, तब उनकी ये फिल्म उनके करियर में मील का पत्थर साबित हुई. इस फिल्म के बाद से अमिताभ को लोग बॉलीवुड का डॉन कहने लगे थे. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस फिल्म के लिए अमिताभ बच्चन फिल्मकार की पहली पसंद नहीं थे.


दरअसल अमिताभ बच्चन से पहले इस फिल्म के लिए तीन सुपरस्टार्स को अपरोच किया गया था, लेकिन तीनों के मना करने के बाद इस फिल्म में अमिताभ की एंट्री हुई थी. फिल्म 'डॉन' के निर्देशक चंद्रा बरोट ने खुद इस बात का खुलासा एक इंटरव्यू के दौरान किया था.


चंद्रा बरोट ने बताया था कि उस वक्त के तीन सुपरस्टार्स ने 'डॉन' की स्क्रिप्ट को ठुकरा दिया था. इस फिल्म के लिए जिन तीन सितारों को अपरोच किया गया था, उनमें देव आनंद, जीतेंद्र और धर्मेंद्र जैसे उस वक्त के बड़े नाम शामिल थे. हालांकि तीनों को स्क्रिप्ट पसंद नहीं आई, जिसके बाद 'डॉन' के रोल के लिए चंद्रा बरोट अमिताभ के पास गए और उन्होंने हां कर दी.


इस फिल्म के लिए अमिताभ बच्चन को फिल्मफेयर का बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड भी मिला था. अमिताभ के अलावा फिल्म में ज़ीनत अमान, हेलन, प्राण और मैक मोहन जैसे कलाकार भी दिखाई दिए थे. खास बात ये है कि साल 2006 में फरहान अख्तर ने शाहरुख खान को लीड रोल में लेकर इस फिल्म का रीमेक बनाया. बाद में 2011 में उन्होंने 'डॉन 2' का भी निर्माण किया. दोनों ही फिल्म हिट साबित हुईं.