Throwback Photo: अपनी कातिल अदाओं और खूबसूरती से फैंस के दिलों पर राज करती हैं ये क्यूट बच्ची, तीनों खान के साथ किया है काम
Anushka Sharma Childhood Photo: बॉलीवुड के तीनों खान सलमान (Salman Khan), शाहरुख (Shah Rukh Khan) और आमिर (Aamir Khan) के साथ काम कर चुकी इस एक्ट्रेस के बचपन की तस्वीर काफी वायरल हो रही हैं.
Anushka Sharma Childhood Photo: बॉलीवुड सेलेब्रिटीज की फिल्मों के साथ-साथ फैंस उनकी पर्सनल लाइफ को लेकर भी एक्साइटेड रहते हैं. यही वजह है कि हर दिन सोशल मीडिया पर किसी ना किसी स्टार की पुरानी तस्वीरें वायरल होती रहती हैं. इसी कड़ी में हाल ही में एक और सेलेब्रिटी के बचपन की तस्वीर इंटरनेट पर सामने आई है. तस्वीर में एक क्यूट सी बच्ची पलंग पर अपने भाई के साथ लेटी हुई नजर आ रही हैं, जिसमें दोनों खिलखिलाते हुए भी दिखाई दे रहे हैं.
क्या आप पहचान पाएंगे इस एक्ट्रेस को?
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस तस्वीर में दिखाई दे रही बच्ची अब बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस की लिस्ट में शामिल हो चुकी हैं. लेकिन क्या आप ये तस्वीर देखकर बता सकते हैं कि ये क्यूट सी नजर आ रही बच्ची कौन सी एक्ट्रेस है? अगर आप इन्हें नहीं पहचान पा रहे तो हम आपकी मुश्किल आसान करने के लिए बता देते हैं कि इस बच्ची ने बहुत ही कम वक्त में बॉलीवुड के तीनों खान के साथ काम कर लिया हैं.
अनुष्का के बचपन की तस्वीर हुई वायरल
अगर इस हिंट के बाद भी आप इस बच्ची को पहचान नहीं पा रहे हैं तो घबराइए नहीं, हम आपको बता देते हैं कि ये प्यारी सी बच्ची एक्ट्रेस और इंडियन क्रिकेट टीम के कैप्टन विराट कोहली (Virat Kohli) की पत्नी अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) है. अनुष्का की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर सामने आते ही वायरल होने लगी हैं. फैन को अनुष्का की ये क्यूट स्माइल काफी ज्यादा पसंद आ रही हैं. कमेंट में वो अनुष्का की खूब तारीफ भी कर रहे है.
इन फिल्मों में किया तीनों खान के साथ काम
आपको बता दें कि अनुष्का की ये क्यूट तस्वीर सबसे पहले उनके भाई ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर की थी और अब फैन इसे कई पेजों पर शेयर कर रहे हैं. आपको बता दें कि करियर की शुरुआत में ही अनुष्का ने बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के साथ फिल्म 'रब ने बना दी जोड़ी', सलमान खान (Salman Khan) के साथ फिल्म 'सुल्तान' और आमिर खान खान (Aamir Khan) के साथ फिल्म 'पीके' काम कर चुकी हैं.
ये भी पढ़ें-