दीपिका पादुकोण के घर हुई नंदी पूजा की Unseen तस्वीर आई सामने, देखें
Deepika Padukone-Ranveer Singh Wedding: दीपिका पादुकोण के घर पर हुई नंदी पूजा की एक तस्वीर सामने आई है जिसमें ये अभिनेत्री अपने पूरे परिवार के साथ नज़र आ रही हैं.
Deepika Padukone-Ranveer Singh Wedding: दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह शादी के बंधन में बंध चुके हैं. इस कपल की तस्वीर का हर किसी को इंतजार है. इसी बीच दीपिका पादुकोण के घर पर हुई नंदी पूजा की एक तस्वीर सामने आई है. नंदी पूजा के साथ ही दीपिका की शादी की तैयारियां शुरू हुई थीं.
इस तस्वीर में दीपिका पादुकोण अपने पापा प्रकाश पादुकोण, मां उज्जवला पादुकोण और बहन अनीशा पादुकोण के साथ नज़र आ रही हैं. ये चारों एक साथ बैठे हुए हैं. तस्वीर में ये भी दिख रहा है कि पूजा की तैयारियां हो रही हैं.
इस तस्वीर में दीपिका ऑरेंज कलर के डिजाइनर सूट में दिखाई दे रही हैं. इस खास मौके के लिए ये सूट सब्यसाची ने डिजाइन किया है. दीपिका ने अपनी शादी में भी सब्यसाची का ही लहंगा पहना.
नंदी पूजा के समय दीपिका की टीम ने इस पूजा की कुछ और तस्वीरें भी शेयर की थीं.
इन तस्वीरों में दीपिका के चेहरे पर शादी का उत्साह साफ दिखाई दे रहा था. दीपिका की ये तस्वीरें लोगों को काफी पसंद आईं.
पूजा के दो हफ्ते बाद दीपिका और रणवीर परिवार के साथ इटली के लिए रवाना हो गए.
इन सितारों ने इटली के लेक कोमो के किनारे बने बेहद खूबसूरत विला देल बलबियानेलो (Villa del balbianello) में हुई. शादी दो रीति रिवाजों से हुई.
14 नवंबर को इन दोनों सितारों ने कोंकणी परंपरा के अनुसार शादी रचाई. इसके बाद 15 नवंबर को सिंधी रीति रिवाजों से इन्होंने एक दूसरे के साथ सातों जन्म निभाने का वादा किया.
दुल्हा बने रणवीर सिंह की पहली तस्वीर आई सामने, बहन ऋतिका सहित पूरा परिवार हुआ कैमरे में कैद
First Pic of DeepVeer Wedding: दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की शादी की पहली तस्वीर आई सामने, देखें
बता दें कि इनकी लव स्टोरी 2013 में फिल्म 'गोलियों की रासलीला: रामलीला' के सेट से शुरू हुई. इसके बाद अवॉर्ड फंक्शन से लेकर इंटरव्यू और सोशल मीडिया पर कई बार दोनों एक दूसरे से प्यार का इजहार करते दिखाई दे चुके हैं. दीपिका और रणवीर को जोड़ी कई फिल्मों में भी साथ नज़र आई है. आखिरी बार ये दोनों जनवरी में रिलीज हुई फिल्म 'पद्मावत' में नज़र आए थे.
यह भी पढ़ें-
शादी के बाद छतरी से चेहरा छुपा रहे थे दीपवीर, लाल लहंगा पहने दीपिका की तस्वीर आई सामने
शादी पर फराह खान ने रणवीर-दीपिका को दिया अनमोल तोहफा, जिंदगी भर रहेगा याद
दीपिका-रणवीर की शादी पर बी टाउन ने दी बधाईयां, सितारे बोले- "राजकुमारी तुम्हारी हुई रणवीर"
दीपिका पादुकोण को शादी के बाद खाना खिलाने के लिए रणवीर सिंह ने रखी ऐसी शर्त, शर्म से लाल हो