मुंबई: जाह्नवी कपूर की डेब्यू फिल्म ‘धड़क’ अगले महीने रिलीज़ होने वाली है. लेकिन उनकी फिल्म की रिलीज़ से पहले अब एक 18 साल पुराना वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें जाह्नवी अपने पिता बोनी कपूर और अभिनेत्री प्रीति ज़िंटा के साथ बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान को बेस्ट एक्टर की ट्रॉफी देती नज़र आ रही हैं.


यह वायरल वीडियो साल 2000 के जी सिने अवॉर्ड्स का है. इसमें शाहरुख खान को फिल्म ‘देवदास’ में उनके शानदार अभिनय के लिए बेस्ट एक्टर के अवॉर्ड से नवाज़ा गया था. लेकिन वीडियो की सबसे खास बात जो है वह हैं नन्हीं जाह्नवी.






वीडियो में जाह्नवी, प्रीती और पापा बोनी के साथ माइक से शाहरुख खान के नाम का अनाउंसमेंट करती भी नज़र आईं. शाहरुख भी जब स्टेज पर अपना अवॉर्ड लेने आते हैं तो वह सबसे पहले जाह्नवी को दुलार करते हैं.


गौरतलब है कि हाल ही में जाह्नवी की एक और पुरानी तस्वीर सामने आई थी जिसमें वह जोकर बनी नज़र आ रही थीं. आपको बता दें कि जाह्नवी कपूर की पहली फिल्म धड़क 20 जुलाई को रिलीज़ हो रही है.


धड़क में जाह्नवी के साथ इशान खट्टर मुख्य भूमिका में नज़र आ रहे हैं. फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ हो चुका है, जिसे काफी पसंद किया गया है, हालांकि कुछ लोगों ने जाह्नवी के अभिनय पर सवाल जरूर खड़े किए हैं. लेकिन अभी सिर्फ ट्रेलर रिलीज़ हुआ है. पूरी फिल्म को देखकर ही पता चलेगा कि श्रीदेवी की बेटी अपने अभिनय से दर्शकों पर कैसा जादू चलाती हैं.


यहां देखें फिल्म 'धड़क' का ट्रेलर...