Thugs of Hindostan Audience Review: ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने दिए 2 स्टार तो कुछ ने कहा 'डिजास्टर'
'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' को दुनिया भर के 7000 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया था. लेकिन दर्शकों की प्रतिक्रिया देखकर लग रहा है आमिर इस बार अपना जादू चलाने में नाकाम रहे हैं.
![Thugs of Hindostan Audience Review: ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने दिए 2 स्टार तो कुछ ने कहा 'डिजास्टर' Thugs of Hindostan Audiences’ Reviews: people said the most boring movie Thugs of Hindostan Audience Review: ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने दिए 2 स्टार तो कुछ ने कहा 'डिजास्टर'](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/09/27113156/Dn6saAJXsAAq2As.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
राजिव खांडेकर ने ट्वीट करते हुए लिखा " बेहद निराशाजनक, साल की सबसे बड़ी फ्लॉप! #ठग्स ऑफ हिंदोस्तान से बेहतर मनोज कुमार की #क्रांति थी!! जीरो स्टार#OneWordReview…#ThugsOfHindostan: DISAPPOINTING. Rating: ⭐️⭐️ All that glitters is NOT gold... Holds true for #TOH... Some engrossing moments in the first hour, that’s about it... Formula-ridden plot, screenplay of convenience, shoddy direction are the main culprits... ????????????
— taran adarsh (@taran_adarsh) November 8, 2018
वहीं कमाल आर खान नाम के यूजर ने ट्वीट किया "थियेटर में मूवी देखने के बाद दर्शक सोशल मीडिया पर #ठग्स ऑफ हिंदोस्तान के कलाकारों, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर की आलोचना कर रहे हैं. वो इसे अब तक की सबसे घटिया मूवी बता रहे हैं. इससे साबित होता है कि ये अब तक की सबसे बड़ी डिजास्टर है.''Hugely disappointed. Flop of the year! #ThugsOfHindostan will compete with Manojkumar's #'Kranti' & it was much better!! Zero star. pic.twitter.com/a3ac1r6x4F
— rajiv khandekar (@rajivkhandekar) November 8, 2018
एक दर्शक ने ठग्स ऑफ हिंदोस्तान पर ट्वीट करते हुए कहा, "1st Half- अर्जुन कपूर की मूवी की तरह बोरिंग. 2nd Half- भाई दूसरे से पूछ ले मैं सो गया था.''People are busy abusing actors, directors n producers of #ThugsOfHindostan on social media, instead of watching film in the theatre. They are calling it worst Indian film ever. And it’s proof that this film is a super disaster by very first show only.
— KRK (@kamaalrkhan) November 8, 2018
शिवम सत्यम ने ट्वीट करते हुए लिखा, ''#ठग्स ऑफ हिंदोस्तान बहुत ही निराशाजनक है, ये सिर्फ 300 करोड़ रुपये की बर्बादी है. मल्टीप्लेक्स के साथ सिंगल स्क्रीन के दर्शकों ने इसे रिजेक्ट कर दिया है. मेरी सभी इंडियन दर्शकों से रिक्वेस्ट है इस मूवी को देखने से बचें, अपना पैसा बचाएं और अपने परिवार के साथ समय बिताएं. पांच में से सिर्फ एक स्टार.''#ThugsOfHindostan Review Till Now :)
1st Half - Boring like Arjun kapoor movies 2nd Half - Bhai Dusre se Puchh le mai soo gya tha ???????????? — ∂ιℓנαℓє ???? (@Aditya__17) November 8, 2018
फिल्म में अमिताभ, आमिर के अलावा कैटरीना कैफ और दंगल गर्ल फातिमा सना शेख मुख्य भूमिका में हैं. यह हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज की गई.#ThugsOfHindostan is very very poor, it is a waste of 300cr.
Both Multiplex as well as Single Screen audience will reject it . "My request to Indian audience" Skips It & save your time & money & spend that money & time on your Family. 1*/5 Businesses Prediction 180-200cr. — Shiva Satyam (@AsliShiva) November 8, 2018
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)