बॉलीवुड में हर साल दीवाली पर कोई न कोई बड़ी फिल्म जरूर रिलीज होती है. हम आपको बता रहे हैं कि आमिर खान की 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' से पहले सबसे ज्यादा ओपनिंग कलेक्शन का रिकॉर्ड इन फिल्मों के नाम था. आमिर खान और अमिताभ बच्चन की फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' ने बॉक्स ऑफिस पर सभी बॉलीवुड स्टार्स के रिकॉर्ड्स को धराशाही कर दिया है.
फिल्म ने अपनी पहले दिन की कमाई से ही बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड कायम कर दिए हैं. फिल्म ने पहले दिन कुल 52.25 करोड़ की कमाई की है. इस कमाई के जरिए फिल्म ने एक साथ कई रिकॉर्ड कायम किए हैं.
- बॉलीवुड के इतिहास में ये फिल्म अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग हासिल करने वाले फिल्म बन गई है. इससे पहले ये रिकॉर्ड साल 2014 में आई शाहरुख की फिल्म 'Happy New Year' के नाम था. इस फिल्म ने पहले दिन करीब 44.97 करोड़ रुपए की थी.
- दूसरा रिकॉर्ड फिल्म ने बनाया है कि ये खुद आमिर की अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली फिल्म बन गई है.
- फिल्म के नाम तीसरा रिकॉर्ड ये है कि यश राज बैनर तले बनी फिल्मों में सबसे बड़ी ओपनिंग का रिकॉर्ड भी इस फिल्म ने अपने नाम कर लिया है.
- चौथा रिकॉर्ड ये इस साल की भी बॉक्स ऑफिस पर सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली फिल्म बन गई है.
दीवाली पर बंपर ओपनिंग हासिल करने वाली फिल्में
दीवाली पर रिलीज होने वाली फिल्मों में सबसे बड़ी ओपनिंग हासिल करने वाली फिल्मों की लिस्ट में आमिर की 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' पहले स्थान पर है. इससे पहले इस लिस्ट में सबसे उपर बॉलीवुड के किंग कहे जाने वाले शाहरुख खान काबिज थे.
साल 2014 में आई शाहरुख की फिल्म 'Happy New Year' है. इस फिल्म ने पहले दिन करीब 44.97 करोड़ रुपए की थी. इसके बाद साल 2015 में आई सलमान खान की फिल्म 'प्रेम रत्न धन पायो' 40.35 करोड़ रुपए की कमाई के साथ दूसरे नंबर पर थी. वहीं, इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर ऋतिक रोशन की फिल्म 'कृष 3' थी. इस फिल्म ने पहले दिन 24.3 करोड़ रुपए की शानदार कमाई की थी.
इस साल की सबसे बड़ी ओपनिंग हासिल करने वाली फिल्में
इस साल की फर्स्ट डे कलेक्शन के टॉप 5 की बात करें तो इस लिस्ट में पहले पायदान पर पहुंच गई है आमिर खान की 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान'. 52.25 करोड़ की कमाई के साथ ये फिल्म पहले नंबर पर है. इसके बाद 34.75 करोड़ रुपए की कमाई के साथ रणबीर कपूर की फिल्म 'संजू' दूसरे स्थान पर है. इस लिस्ट में सलमान खान भी रेस लगाते दिख रहे हैं और तीसरा पायदान हासिल किया है. सलमान की 'रेस 3' 29.17 करोड़ रुपए की कमाई के साथ तीसरे नंबर पर है.
इस लिस्ट में 25.25 करोड़ रुपए की कमाई के साथ अक्षय कुमार की 'गोल्ड' चौथे पायदान पर है. वहीं, टाइगर श्रॉफ की 'बागी 2' इस 25.10 करोड़ रुपए की कमाई के साथ पांचवे नंबर पर है.