दूसरे दिन Thugs of Hindostan की कमाई में आई गिरावट, यहां जानें Box Office क्लेकशन
Thugs of Hindostan Box Office: बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग कलेक्शन से सारे रिकॉर्ड तोड़ चुकी 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' ने दूसरे दिन भी अच्छा कलेक्शन किया है. हालांकि फिल्म के पहले दिन की कमाई को देखते हुए फिल्म के बिजनेस में भारी गिरावट दर्ज की गई है.
अपने बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग कलेक्शन से सारे रिकॉर्ड तोड़ चुकी 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' ने दूसरे दिन भी अच्छा कलेक्शन किया है. हालांकि फिल्म के पहले दिन की कमाई को देखते हुए फिल्म के बिजनेस में भारी गिरावट दर्ज की गई है. फिल्म ने दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर करीब 30 करोड़ की कमाई की है. दोनों दिन की कमाई को जोड़ने के बाद फिल्म का दो दिन का कुल बिजनेस अब 81.50 करोड़ रुपए हो गया है.
फिल्म को भारत कुल तीन भाषाओं में रिलीज किया गया है. हिंदी के बॉक्स ऑफिस की बात करें तो फिल्म ने दूसरे दिन कुल 28.25 करोड़ रुपए की कमाई की है. वहीं तमिल और तेलुगु बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 2.50 करोड़ कमाए हैं. कुल मिलाकर फिल्म ने दो दिनों में 81.50 करोड़ रुपए कमा लिए हैं.
#ThugsOfHindostan HINDI: Thu 50.75 cr, Fri 28.25 cr. Total: ₹ 79 cr TAMIL + TELUGU: Thu 1.50 cr, Fri 1 cr. Total: ₹ 2.50 cr Total: ₹ 81.50 cr [5000 screens] India biz.#TOH
— taran adarsh (@taran_adarsh) November 10, 2018
ठग्स ऑफ हिंदोस्तान ने बनाए ये 4 रिकॉर्ड
- बॉलीवुड के इतिहास में ये फिल्म अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग हासिल करने वाले फिल्म बन गई है. इससे पहले ये रिकॉर्ड साल 2014 में आई शाहरुख की फिल्म 'Happy New Year' के नाम था. इस फिल्म ने पहले दिन करीब 44.97 करोड़ रुपए की थी.
- दूसरा रिकॉर्ड फिल्म ने बनाया है कि ये खुद आमिर की अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली फिल्म बन गई है.
- फिल्म के नाम तीसरा रिकॉर्ड ये है कि यश राज बैनर तले बनी फिल्मों में सबसे बड़ी ओपनिंग का रिकॉर्ड भी इस फिल्म ने अपने नाम कर लिया है.
- चौथा रिकॉर्ड ये इस साल की भी बॉक्स ऑफिस पर सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली फिल्म बन गई है
आमिर के नाम हैं ये 4 रिकॉर्ड
- साल 2013 में रिलीज़ हुई यशराज बैनर के तले बनी फिल्म ‘धूम 3’ ने पहले दिन धमाकेदार कमाई की थी. इसको (तमिल+तेलुगू वर्जन मिलाकार) कुल 36.22 करोड़ रुपए की ओपनिंग मिली थी.
- साल 2016 में आई फिल्म ‘दंगल’ ने तो कमाई के मामले में सारे रिकॉर्ड ही अपने नाम कर लिए. इस फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर (तमिल+तेलुगू वर्जन मिलाकार) 29.78 करोड़ रुपए का कारोबार किया था.
- बड़ी ओपनिंग हासिल करने के मामले में आमिर की चौथी फिल्म ‘पीके’ है. साल 2014 में आई इस फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 27 करोड़ रुपए कमाए थे.
- आमिर की पांचवीं बड़ी ओपनिंग हासिल करने वाली फिल्म है ‘तलाश’. साल 2012 में रिलीज़ हुई इस फिल्म ने पहले दिन 13 करोड़ रुपए की कमाई की थी.