Thugs Of Hindostan से पहले आमिर खान की इन 4 फिल्मों को मिली है बड़ी ओपनिंग
ऐसा नहीं है कि ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ आमिर की पहली फिल्म है, जिसको इतनी भारी भरकम ओपनिंग हासिल हुई. इससे पहले भी उनकी फिल्में पहले दिन दमदार कमाई करती रही हैं.
मुंबई: इस साल हिंदी सिनेमा के दर्शकों को आमिर खान की फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ का सबसे ज्यादा इंतज़ार था. बिग बजट और नामचीन कलाकारों से सजी इस फिल्म का प्रमोशन भी जमकर किया गया. हालांकि रिलीज़ होने के बाद फिल्म समीक्षकों को कुछ रास नहीं आई. साथ ही सोशल मीडिया पर फैंस ने फिल्म का जमकर मज़ाक उड़ाया. लेकिन इन सबके बावजूद फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के पिछले सारे रिकॉर्ड्स धराशाई कर दिए. पहले दिन इसने 52.25 करोड़ की कमाई की. जिसमें हिंदी वर्जन ने 50.75 करोड़ रुपए और तमिल+तेलुगू वर्जन ने 1.50 करोड़ रुपए की कमाई की.
हिंदी सिनेमा में ये फिल्म पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. इससे पहले ये रिकॉर्ड दीवाली के मौके पर ही रिलीज़ हुई शाहरुख खान की फिल्म ‘हैप्पी न्यू ईयर’ के नाम पर था. शाहरुख की फिल्म ने पहले दिन करीब 45 करोड़ रुपए का कारोबार किया था.
ऐसा नहीं है कि ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ आमिर की पहली फिल्म है, जिसको इतनी भारी भरकम ओपनिंग हासिल हुई. इससे पहले भी उनकी फिल्में पहले दिन दमदार कमाई करती रही हैं.
- साल 2013 में रिलीज़ हुई यशराज बैनर के तले बनी फिल्म ‘धूम 3’ ने पहले दिन धमाकेदार कमाई की थी. इसको (तमिल+तेलुगू वर्जन मिलाकार) कुल 36.22 करोड़ रुपए की ओपनिंग मिली थी.
- साल 2016 में आई फिल्म ‘दंगल’ ने तो कमाई के मामले में सारे रिकॉर्ड ही अपने नाम कर लिए. इस फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर (तमिल+तेलुगू वर्जन मिलाकार) 29.78 करोड़ रुपए का कारोबार किया था.
- बड़ी ओपनिंग हासिल करने के मामले में आमिर की चौथी फिल्म ‘पीके’ है. साल 2014 में आई इस फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 27 करोड़ रुपए कमाए थे.
- आमिर की पांचवीं बड़ी ओपनिंग हासिल करने वाली फिल्म है ‘तलाश’. साल 2012 में रिलीज़ हुई इस फिल्म ने पहले दिन 13 करोड़ रुपए की कमाई की थी.
‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ में आमिर के अलावा अमिताभ बच्चन, कैटरीना कैफ, फातिमा सना शेख और ज़ीशान अय्यूब जैसे सितारे हैं. फिल्म का निर्देशन विजय आचार्य कृष्णा ने किया है. फिल्म में संगीत-अजय अतुल ने दिया है.
यहां पढ़ें ABP न्यूज का रिव्यू जब किसी फिल्म में सदी के महानायक और मिस्टर परफेक्शनिस्ट पहली बार साथ में काम करते नजर आ रहे हों तो फैंस में उस फिल्म को लेकर दीवानगी होना जायज है. हर साल दीवाली पर बॉलीवुड के स्टार्स अपने फैंस के लिए कोई न कोई खास फिल्म लेकर हाजिर होते हैं. इस बार सलमान या शाहरुख नहीं बल्कि दीवाली पर फैंस का दिल ठगने के लिए दो बड़े स्टार्स उतरे हैं. ये स्टार और कोई नहीं बल्कि आमिर खान और अमिताभ बच्चन हैं. पढ़ें इसका रिव्यू