मुंबई: अमिताभ बच्चन और आमिर खान अभिनीत फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तां' तमिल और तेलुगू में डब की जाएगी. फिल्म के डायरेक्टर विजय कृष्ण आचार्य चाहते हैं कि इस फिल्म को देश का हर नागरिक देखें. उनका कहना है कि अलग- अलग भाषाओं के लोग फिल्म को देख सकें इसी के लिए फिल्म को तमिल और तेलुगू में डब किया जाएगा. फिल्म के तमिल और तेलुगू में रिलीज होने की घोषणा के मद्देनजर कलाकारों ने एक वीडियो फिल्माया. वीडियो में दोनों ही मशहूर कलाकार दोनों भाषाओं में बोलते हुए फिल्म को डब किए जाने की खबर की घोषणा करते नजर आ रहे हैं.



फिल्म के डायरेक्टर विजय आचार्य ने कहा कि यह सिनेप्रेमियों वाला राष्ट्र है और फिल्मों में अक्सर एक सांस्कृतिक जुड़ाव होता है, जो हमें इस तरह से जोड़ता है कि भौगौलिक सीमाएं खत्म हो जाती हैं. उन्होंने कहा कि हम आशा करते हैं कि 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तां' की कहानी को दर्शक ऐसा पाएंगे जिसमें यूनिवर्सल अपील है और जो अपने प्रस्तुतीकरण में अनोखा है.



डायरेक्टर विजय आचार्य ने कहा कि एक्शन से भरपूर इस फिल्म में सिनेमा जगत के दो दिग्गजों को देखना दर्शकों के लिए इस दिवाली एक खास अनुभव होगा. उन्होंने कहा कि भारतीय परिवार की ये खास बात रही है कि यहां चीजों को आपस में शेयर करने की परंपरा रही है. ऐसे में हम ऊर्जा के साथ दर्शकों से अपनी फिल्म दिवाली के अवसर पर शेयर कर रहे हैं.



उन्होंने यह भी कहा कि फिल्म में विजुअल्स का ऐसा इस्तेमाल किया गया है जो कि देश के दर्शकों के लिए ही बिल्कुल ही नया अनुभव होगा.एक्शन से भरपूर यह फिल्म आठ नवंबर को रिलीज होने के लिए तैयार है. 'ठग्स ऑफ हिदोस्तां' फिल्म 1839 में प्रकाशित उपन्यास 'कन्फेसंस ऑफ अ ठग' पर आधारित है.