एक्सप्लोरर
Advertisement
'संजू' से भी महंगी हैं 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' की टिकट, आमिर ने कहा- चाहता हूं सस्ती हों टिकट
आमिर खान का कहना है कि वह निर्माताओं की दुविधा समझते हैं लेकिन वह चाहते हैं कि उनकी फिल्म ‘‘ठग्स ऑफ हिन्दुस्तान’’ को हर आय वर्ग के लोग देखें.
आमिर खान का कहना है कि वह निर्माताओं की दुविधा समझते हैं लेकिन वह चाहते हैं कि उनकी फिल्म ‘‘ठग्स ऑफ हिन्दुस्तान’’ को हर आय वर्ग के लोग देखें. खबरों के अनुसार. ‘‘ठग्स ऑफ हिन्दुस्तान’’ की निर्माता एवं वितरक यश राज फिल्म्स ने इस फिल्म के टिकट की कीमत में ‘‘संजू’’ की तुलना में कम से कम दस गुना अधिक की वृद्धि की है.
बताया जाता है कि प्रीमियम मल्टीप्लेक्सों में ‘‘ठग्स ऑफ हिन्दुस्तान’’ की टिकट की कीमत 400 रूपये से शुरू हो कर 1.500 रूपये तक जाएगी. सिंगल स्क्रीन थिएटरों में फिल्म की टिकट की औसत कीमत 200 रूपये हो सकती है.
दीपावली वाले वीकेंड को भुनाने के लिए टिकट की कीमतें बढ़ाए जाने के बारे में पूछने पर आमिर खान ने कहा कि इसके बारे में उन्हें जानकारी नहीं है. उन्होंने हालांकि कहा ‘‘मैं समझ सकता हूं. फिल्म महंगी है. निजी तौर पर मैं टिकटों के दाम कम रखने के पक्ष में हूं. मेरे विचार से थिएटर ऐसे होने चाहिए जहां हर आय वर्ग के लोग जा कर फिल्म देख सकें. ’’
आमिर ने कहा ‘‘मेरा सपना है कि भारत में संपन्न वर्ग. मध्यम वर्ग और बेहद कम आय वाले वर्ग के लिए थिएटर होने चाहिए. हर व्यक्ति को फिल्म देखने का मौका मिलना चाहिए और मुझे उम्मीद है कि ऐसा होगा.’’ ‘‘ठग्स ऑफ हिन्दुस्तान’’ 300 करोड़ रूपये के अनुमानित बजट में बनी है. आमिर की फिल्मों ने चीन में बॉलीवुड के लिए नया बाजार खोला है. उन्होंने कहा कि पड़ोसी देश में ‘‘ठग्स ऑफ हिन्दुस्तान’’ अगले साल रिलीज हो सकती है. उन्होंने कहा ‘‘फिल्म सेंसर बोर्ड को भेज दी गई है. प्रक्रिया में दो माह लगते हैं और शायद फिल्म जनवरी में रिलीज हो.’’
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
छत्तीसगढ़
क्रिकेट
बॉलीवुड
Advertisement
प्रफुल्ल सारडा,राजनीतिक विश्लेषक
Opinion