मुंबई: आमिर खान की फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ ने पहले दिन इंडियन बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था. फिल्म ने ओपनिंग डे पर 52.25 करोड़ रुपए का कारोबार कर सबको हैरान कर दिया था. लेकिन समीक्षकों ने फिल्म को खराब रेटिंग दी साथ ही दर्शकों ने भी सोशल मीडिया पर इसके खिलाफ जमकर अपनी भड़ास निकाली, जिसके बाद फिल्म की कमाई में गिरावट दर्ज की जाने लगी. नौबत यहां तक आ गई कि फिल्म सातवें दिन सिर्फ 3 करोड़ 80 लाथ रुपए का ही कारोबार कर पाई.
फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक इसने (हिंदी, तेलुगू और तमिल) पहले दिन 52.25 करोड़, दूसरे दिन 29.25 करोड़, तीसरे दिन 23.50 करोड़, चौथे दिन 18 करोड़ और पांचवें दिन 6 करोड़, छठे दिन मंगलवार को 4.75 करोड़ और सातवें दिन 3.80 करोड़ रुपए का कारोबार किया. इस तरह फिल्म ने अब तक 137.55 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है.
‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ की रिलीज़ के दूसरे दिन ही इसकी कमाई में 44.33 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई. तीसरे दिन शनिवार को फिल्म की कमाई में 19.47 प्रतिशत की कमी आई. चौथे दिन रविवार को इसकी कमाई 24.18 प्रतिशत गिरावट गई, पांचवे दिन सोमवार को तो 68.12 प्रतिशत की बड़ी गिरावट देखने को मिली, छठे दिन भी यही हाल रहा और फिल्म की कमाई 20.91 प्रतिशत गिर गई और अब सातवें दिन इसकी कमाई में 19.54 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है.
इस फिल्म का निर्देशन विजय आचार्य कृष्णा ने किया है. इससे पहले वो आमिर खान को फिल्म ‘धूम 3’ में डायरेक्ट कर चुके हैं. ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ के ज़रिए आमिर और अमिताभ पहली बार किसी फिल्म में एक साथ नज़र आए. इसमें कैटरीना कैफ और फामिता सना शेख भी अदाकारी करती नज़र आई हैं.
यहां देखें फिल्म का गाना...